इटली के मिलान बर्गमो हवाई अड्डे पर एक दुखद हादसा हुआ। एक 35 वर्षीय व्यक्ति की विमान के इंजन में फंसने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब विमान टैक्सीवे पर था। रिपोर्ट के अनुसार, वह व्यक्ति गलत रास्ते से टर्मिनल के पास पहुंचा। उसने अपनी कार छोड़ दी और हवाई अड्डे के अंदर भागने लगा। उसने ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद आगमन क्षेत्र (अराइवल एरिया) में प्रवेश किया और एक सुरक्षा दरवाजा (सिक्युरिटी डोर) खोलकर विमान पार्किंग क्षेत्र में चला गया। 

 

यह विमान एक वोलोटिया एयरबस A319 था, जो अस्टुरियस जाने वाला था। विमान उस समय ‘पुशबैक’ मैन्यूवर कर रहा था, यानी पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकल रहा था। इस हादसे के बाद सुबह 10:20 बजे से दोपहर तक उड़ानें रोक दी गईं। हवाई अड्डे के संचालक SACBO ने बताया, ‘तकनीकी समस्याओं के कारण एक विमान रनवे पर रुका हुआ है। इस वजह से प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, और आने वाली उड़ानें रद्द या डायवर्ट की जा सकती हैं।’ इटली के अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ेंः जगुआर फाइटर जेट: जोखिम, जरूरत, मजबूरी से अलग क्या है इनकी कहानी?

भारत में हुई थी दुर्घटना

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर इसी साल 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गई। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों और जमीन पर 19 लोगों की मौत हो गई। यह बोइंग 787 का पहला घातक हादसा था। जांच में डेटा रिकॉर्डर की जानकारी का विश्लेषण किया जा रहा है।