अमेरिका के न्ययॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को रोम डायवर्ट किया गया। दरअसल, विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद विमान का मार्ग बदला गया।
बता दें कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 ने 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और यह विमान दिल्ली लैंड होनी थी। हालांकि, अब यह रोम की ओर डायवर्ट हो गई है जो स्थानीय समयानुसार 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो द विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इस विमान में 199 यात्रियों समेत चालक दल सवार थे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का USAID पर बड़ा एक्शन, 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
'बम की धमकी' के कारण डायवर्ट हुआ विमान
इटली की एएनएसए समाचार एजेंसी ने भी कहा कि विमान को 'बम की धमकी' के कारण डायवर्ट किया गया था। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार दिया है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम अपने ग्राहकों को उनकी समझदारी के लिए धन्यवाद देते हैं।' सोशल मीडिया पर दिखाई गई तस्वीरों में बोइंग 787-9 विमान को रोम में उतरने से पहले इतालवी वायु सेना द्वारा एस्कॉर्ट किया जाता हुआ दिखाया गया।
यह भी पढ़ें: पोप की मौत के बाद क्या होता है? कैसे चुना जाता है नया धर्म गुरु
ईमेल से मिली थी धमकी
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। इसी कारण विमान को रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। बोइंग विमान को दो सैन्य लड़ाकू विमानों द्वारा सुरक्षा मिली और इटली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उन्हें मदद दी गई।' हालांकि, इससे हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, इसका अंतरराष्ट्रीय परिचालन अमेरिका के बाहर 60 से अधिक देशों में होता है।