भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और PoK में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर न सिर्फ पाकिस्तानी सेना पर दिखाई दिया बल्कि शेयर बाजार पर देखने को मिला। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। केएसई-100 (KSE-100) इंडेक्स में 6,500 अंकों की जोरदार गिरावट दर्ज की गई, जिससे कुछ ही घंटों में बाजार का लगभग 6% मूल्य खत्म हो गया। यह गिरावट इतनी तेजी से हुई कि शेयर बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया और निवेशकों में घबराहट फैल गई।

गिरावट की वजह: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर

पाकिस्तान स्टॉक बाजार में यह बड़ी गिरावट ऐसे समय पर आई जब भारतीय सेन ने बुधवार तड़के 1:04 से 1:30 के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: नहीसत भी, वाहवाही भी: ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया ने क्या कहा?

 

इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें चार ठिकाने पाकिस्तान के भीतर और पांच पीओके में थे। भारत ने इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है।

बाजार की प्रतिक्रिया

भारतीय सेन की इस सैन्य कार्रवाई की खबर सामने आते ही पाकिस्तान की वित्तीय बाजार में घबराहट फैल गई।  मीडिया और सोशल मीडिया पर जंगी हालात की चर्चा शुरू हो गई, जिससे निवेशकों ने तेजी से शेयर बेचने शुरू कर दिए। इस वजह से कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई और KSE-100 इंडेक्स 107,007 के स्तर तक आ गिरा।

भारत-पाक में तनाव जारी

भारतीय सेना द्वारा के किए गए इस सैन्य कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से भी LoC पर भारी गोलाबारी की खबरें सामने आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन हुआ है जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है।

 

यह भी पढ़ें: मसूद अजहर का परिवार तबाह, 10 की मौत, 4 सहयोगी ढेर

 

इस बीच आज 244 ज़िलों में एक साथ सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल भी शुरू हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में जंग जैसे हालात की भावना और गहराने लगी।