logo

ट्रेंडिंग:

नसीहत भी, वाहवाही भी: ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया ने क्या कहा?

भारत ने पाकिस्तान और PoK के पास बसे आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ज्यादातर देशों ने इस कार्रवाई में भारत का साथ दिया है। पढ़ें किस देश ने क्या कहा है?

Indian Army

AI Generated Image. (Photo Credit: Grok AI)

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। जैश-ए-मोहम्मद से लेकर हिजबुल मुजाहिदीन तक के ठिकानों पर भारतीय सेनाओं ने हमले किए हैं, जिसमें कई आतंकी ढेर हो गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक ने मान लिया है कि पाकिस्तान को इस हमले में भीषण नुकसान हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। भारत की आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई पर दुनिया के ज्यादातर देशों ने साथ दिया है। 

 

इजरायल, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों ने खुलकर कहा है कि वे भारत के साथ हैं, आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। इसके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लेने की जरूरत है। हालांकि कुछ देशों ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की और कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को विवाद सुलझाने की दिशा में साझा प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मसूद अजहर का परिवार तबाह, 10 की मौत, 4 सहयोगी ढेर

किस देश ने क्या कहा है, आइए जानते हैं- 

अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'यह शर्मनाक है। हमने इसके बारे में सुना है। दोनों लंबे समय से यह यह चलता आया है।' अमेरिकी गृह सचिव माइक पोम्पियो ने कहा है कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं।

चीन: चीन ने दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की और तनाव कम करने में मध्यस्थ बनने की पेशकश की है। चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, 'हमने पाकिस्तान और भारत दोनों देशों से शांत रहने को कहा है। चीन रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हम वैश्विक समुदाय के हित में साथ काम करने के लिए तैयार हैं।' 

रूस: रूस ने सैन्य टकराव पर चिंता जताते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान की वकालत की।  

ब्रिटेन: ब्रिटेन ने दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए समर्थन देने की बात कही और भारत-पाक सीमा के पास यात्रा न करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई

इजरायल: इजरायल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और आतंकवादियों को चेतावनी दी। इजरायल के राजदूत ने रेवेन अजार ने कहा, 'इजरायल आतंक के खिलाफ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन देता है। आतंकियों को यह पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद उन्हें कहीं भी छिपने का अधिकार नहीं है।' 


संयुक्त राष्ट्र: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील की और कहा कि विश्व दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच टकराव नहीं झेल सकता।  

संयुक्त अरब अमीरात: यूएई ने संयम और कूटनीति के जरिए दोनों देशों को तनाव कम करने की नसीहत दी है। 

यह भी पढ़ें: 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी


पाकिस्तान ने क्या कहा है?

पाकिस्तान ने भी माना है कि वहां भीषण तबाही मची है। भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से 4 पाकिस्तान और 5 PoK में थे। भारतीय सेना ने PoK में बाघ, कोटली, भीमबेर और चेक आमरू में हमला किया है। वहीं, PoK में मुजफ्फराबाद, गुलपुर, सियालकोट, मुरीदके और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक की गई है।


भारत ने हमला क्यों किया?
आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। यह दो दशकों में अब तक हुआ सबसे बड़ा हमला है। दुनिया दोनों देशों से विवाद सुलझाने की अपील की है। भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap