पाक अधिकृत क्षेत्र में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद भारत ने सिंधु जल संधि के कुछ प्रावधानों को निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान की सेना बौखला गई है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक सार्वजनिक सभा में भारत के खिलाफ आपत्तिजनक और उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल किया। अहमद शरीफ चौधरी ने पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। 

 

हाफिज सईद से मिलता-जुलता भाषण

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, 'अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे'। उनका यह बयान 2008 मुंबई हमलों के गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के एक पुराने भड़काऊ वीडियो से मेल खाता है, जो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि के कुछ प्रावधानों को स्थगित किया था। यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के ठीक अगले दिन लिया गया था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया। 

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर हो गया तख्तापलट? इस्तीफा क्यों देने वाले हैं युनूस

 

1960 में हुई थी जल संधि

1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर दस्तखत हुए थे, जिसे विश्व बैंक की मदद से तय किया गया था। इस समझौते के तहत सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी का बंटवारा दोनों देशों के बीच तय किया गया है। साथ ही, दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ पानी के इस्तेमाल की जानकारी भी नियमित तौर पर साझा करनी होती है। इस बीच भारत ने साफ तौर पर कहा है कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, और बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।' इसका मतलब है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक भारत उसके साथ किसी भी तरह की बातचीत या सहयोग के लिए तैयार नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: खुलकर सामने आए UAE और जापान, कहा- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ

हाफिज सईद का पुराना वीडियो

आतंकवादी हाफिज सईद का एक पुराना वीडियो पाकिस्तानी मुख्यधारा और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कह रहा है कि अगर पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की गई तो वह उनका गला घोंट देगा! ऊपर देखे यह वीडियो