logo

ट्रेंडिंग:

खुलकर सामने आए UAE और जापान, कहा- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। आतंकवाद के खिलाफ अब जापान और संयुक्त अरब अमीरात का साथ मिला है। दोनों देशों ने कहा कि इस लड़ाई में हम भारत के साथ हैं।

Indian delegation reaches UAE.

यूएई पहुंचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल। Photo Credit: X-@IndembAbuDhabi

पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और जापान पहुंचे। भारत के सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर का दौरा करेंगे और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खुलेंगे। प्रतिनिधिमंडल दुनिया को यह भी बताएंगे कि भारत कब से आतंकवाद का दंश झेल रहा है? गुरुवार को भारतीय प्रधिनिधिमंडल के पहुंचने पर यूएई और जापान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हिंदुस्तान के साथ एकजुटता जाहिर की।

 

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, रक्षा समिति के अध्यक्ष अली अल नूमी और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा। राजधानी टोक्यो में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें: पहले आतंकियों को मारा फिर PAK को बताया, विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ

 

आतंकवाद पर क्या बोला UAE?

यूएई के रक्षा समिति के अध्यक्ष अली अल नूमी ने कहा कि आज आतंकवाद वैश्विक खतरा बन चुका है। यह एक देश या इलाके तक सीमित नहीं है। हमारा मानना ​​है कि हमें एक वैश्विक समुदाय के रूप में मानवता और बेहतर भविष्य के लिए एक साथ आना चाहिए। श्रीकांत शिंदे का कहना है कि यूएई नेतृत्व का संदेश बहुत साफ है। वे आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ हैं। किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।  

 

यूएई पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन?

  • श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)
  • मनन कुमार मिश्रा (भाजपा) 
  • सस्मित पात्रा (बीजेडी) 
  • ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल) 
  • एसएस अहलूवालिया (भाजपा) 
  • अतुल गर्ग (भाजपा) 
  • बांसुरी स्वराज (भाजपा) 
  • पूर्व राजनयिक सुजान आर चिनॉय
  • यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर

 

भारतीय दूतावास ने लिखा कि यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत और यूएई आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे। यूएई हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा।

 

जापान बोला- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ

भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। इवाया ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना और घायलों के प्रति सहानुभूति भी जाहिर की। 

 

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी से राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल

 

जापान पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पहगाम में हुआ आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति को बाधा पहुंचाने की नापाक कोशिश है। प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रतिनिधि सभा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो से भी मुलाकात की। इसके अलावा प्रमुख जापानी थिंक टैंकों के साथ बातचीत भी की।

 

रूस जाएगा तीसरा प्रतिनिधिमंडल

भारत का तीसरा प्रतिनिधिमंडल रूस समेत चार यूरोपीय देशों का दौरा करेगा। डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुका है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत के प्रतिनिधिमंडल 33 देशों का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान की भूमिका के बारे में दुनिया को अवगत कराएंगे।

भारत ने लिया पहलगाम का बदला

22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी। आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से सटीक हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने 8-9 और 10 मई की रात भारत के सैन्य और नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था। देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर पलटवार किया और 23 मिनट में ही उसके 11 एयरबेसों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap