पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को भयानक हादसा हो गया। नोश्की इलाके में तेल टैंकर में विस्फोट इतना भयानक था कि इसमें आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कईयों की हालत अति गंभीर है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
विस्फोट के बाद शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि तीन लोगों की मौत हुई है लेकिन बाद में पांच घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बलूचिस्तान सरकार ने गंभीर रूप से घायल 24 मरीजों को 29 अप्रैल को एधी एअर एम्बुलेंस के जरिए कराची पहुंचाया था, ताकि उन्हें कराची में स्पेशल इलाज दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: लोन पर कितनी निर्भर है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था? डेटा से समझें
विस्फोट में ड्राइवर की मौत
एधी ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पांच और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, 'विस्फोट में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की इस हफ्ते की शुरुआत में कराची के एक अन्य निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।'
यह भी पढ़ें: लेबर पार्टी की एक बार फिर जीत, अल्बनीज बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
घायलों के शरीर 80 फीसदी जले
प्रवक्ता के अनुसार, 17 अन्य मरीजों का कराची के एक प्रईवेट अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इसमें से कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इन घायलों का शरीर 80 फीसदी तक जल चुका है।