अब तक जंग की धमकी देता आ रहा पाकिस्तान अब घुटनों पर आता दिख रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि हम भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार हैं। 


ख्वाजा आसिफ का यह बयान तब आया है, जब कुछ ही घंटों पहले भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत ने यह एयरस्ट्राइक पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए की। इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी


पहलगाम अटैक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार जंग की धमकियां दी जा रही थीं। हालांकि, अब वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तनाव खत्म करने की बात कही है।


न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'हम 15 दिन से कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कुछ भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।'

 

इस्लामाबाद में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता। हमारी सेनाएं तैयार हैं लेकिन हम संयम बरतने के लिए भी उतने ही तैयार हैं, बशर्ते भारत अपना सैन्य अभियान बंद कर दे। अगर भारत रुकता है तो हम भी रुक जाएंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई


इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की कार्रवाई को 'युद्ध' बताया है और कहा है कि पाकिस्तान के पास इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है। 


एक दिन पहले ही ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत कहीं भी हमला कर सकता है। आसिफ ने कहा था, 'ऐसी खबरें हैं कि भारत LoC पर किसी भी पॉइंट पर हमला कर सकता है। अगर ऐसा किया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।'