पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी बहुत गजब है। यहां से हर दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वहां के हालात बयां कर देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान की संसद का वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सदन के स्पीकर हाथ में नोट लहराते हुए पूछ रहे हैं कि ये किसके हैं? इस पर 10-12 सांसद अपने हाथ खड़े कर देते हैं। इसके बाद स्पीकर नोट खुद ही रख लेते हैं।
यह वीडियो 8 दिसंबर का बताया जा रहा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से 5000 के 10 नोट मिले थे। स्पीकर ने इन नोटों को लहराते हुए पूछा कि किसके हैं। पूछते ही 10-12 सांसदों ने हाथ उठा दिया। फिर स्पीकर ने वह पैसे खुद ही रख लिए। बाद में पता चला कि यह पैसा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान की ही अवाम अपने नेताओं को घेरने लगी है। कई यूजर्स ने कहा कि इतनी तनख्वाह लेते हैं, फिर भी नोटों के लिए हाथ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- पायलट की कमी या नीयत में खोट? इंडिगो संकट की पूरी कहानी समझिए
यह पूरा मामला सामने आने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के नेताओं की असलियत यही है। ऐसे में समझते हैं कि यह पूरा मामला क्या है? और पाकिस्तान की सियासत में भ्रष्टाचार कितना है?
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का यह वीडियो वायरल हो रहा है। नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक को 5000 रुपये के 10 नोट मिले थे।
उन्होंने सदन की कुर्सी पर बैठकर हाथ में नोट लहराते हुए पूछा, 'किसी के पैसे गिर गए। ये तो 10-12 हाथ खड़े हो गए। पैसे इतने नहीं हैं, जितने लोगों के हाथ खड़े हो गए। ये तो सारे हाउस के हाथ खड़े हो गए।' फिर स्पीकर अयाज सादिक ने उन नोटों को अपने पास रखते हुए कहा, 'थैंक्यू जो भी मुझे देकर गया।'
दिलचस्प बात यह है कि हाथ उठाने वाले सांसदों में मरियम नवाज भी थीं। मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'अवाम सही है जो कहती है कि संसद में सभी चोर हैं।' मरियम नवाज के हाथ उठाने पर एक यूजर ने कहा, 'PMLN बहुत ही घटिया पार्टी है। स्पीकर को उन्हें पैसे दे देने चाहिए था, जिससे मरियम को पतला होने में मदद मिलती।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिकी संसद में दिखाई मोदी-पुतिन की फोटो और पूछा- ऐसे मिलेगा नोबेल?
आखिर किसके पैसे थे?
जब कई सारे सांसदों ने हाथ उठा दिए तो स्पीकर अयाज सादिक ने पैसे अपने पास ही रख लिए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बाद में पता चला कि ये पैसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मोहम्मद इकबाल अफरीदी के निकले। उन्होंने बाद में असेंबली ऑफिस से ये पैसे वापस ले लिए।
पाकिस्तान की सियासत में कितना करप्शन?
पाकिस्तान की सियासत में भ्रष्टाचार कूट-कूटकर भरा है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं।
पाकिस्तान की सत्ता में कोई भी पार्टी आ जाए लेकिन भ्रष्टाचार हमेशा चरम पर बना रहता है। करप्शन पर रैंकिंग जारी करने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 180 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 135वें नंबर पर है। यानी, यहां पर भ्रष्टाचार बहुत है।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के सर्वे में शामिल 35% लोगों ने माना है कि पिछले एक साल में पाकिस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं, 25% लोगों ने इस बात को कबूल किया है कि पिछले एक साल में उन्हें अपने काम के लिए रिश्वत देनी पड़ी है।
रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में सबसे भ्रष्ट पुलिस है। सर्वे में शामिल 24% लोगों ने वहां की पुलिस को सबसे भ्रष्ट माना है।
सर्वे में शामिल 59% लोगों ने प्रांतीय सरकार और 41% ने स्थानीय सरकार को भ्रष्ट माना है। वहीं, 77% लोगों का मानना है कि करप्शन से निपटने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
