फ्रांस की राजधानी पेरिस के लूव्र संग्रहालय में रविवार को चोरी की घटना हुई। डकैती के बाद पेरिस में दहशत फैल गई है। घटना के बाद और इसे दिन भर के लिए बंद किया जाएगा। फ्रांस की संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने घटना की पुष्टि की करते हुए बताया, 'आज सुबह लूव्र संग्रहालय खुलने के समय चोरी हुई।'
लूव्र संग्रहालय की ओर से कहा गया कि संग्रहालय 'असाधारण कारणों से' बंद रहेगा, हालांकि चोरी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई। दाती ने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दाती ने कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हवाई हमले, बमबारी और दर्जनों मौतें; तत्काल सीजफायर के लिए कैसे माने PAK-तालिबान?
डकैती में आभूषण चोरी
फ्रांसीसी गृह मंत्रालय ने बाद में पुष्टि करे हुए का कि लूव्र में हुई डकैती के दौरान आभूषण चोरी हुए हैं। चोरी की सूचना के तुरंत बाद सामने आए दृश्यों में संग्रहालय के बाहर पर्यटकों की लाइलें देखी जा सकती हैं, जबकि एक दूसरे वीडियो में संग्रहालय के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दे रहे हैं।
असाधारण कारणों से बंद रहेगा संग्रहालय
समाचार एजेंसी एएफपी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि लुटेरे संग्रहालय से आभूषण लेकर भाग गए। घटना के बाद लूव्र संग्रहालय को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया। लूव्र संग्रहालय ने कहा कि वह असाधारण कारणों से बंद रहेगा, हालांकि उसने डकैती के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का 'नो किंग्स' प्रोटेस्ट क्या है, ट्रंप के खिलाफ गुस्सा क्यों?
बता दें कि आधिकारिक तौर पर मुसी डू लूव्र के नाम से जाना जाने वाला यह संग्रहालय लगभग 5 लाख कलाकृतियों का संग्रह है, जिनमें इतिहास की बेहतरीन पेंटिंग्स रखी हुई हैं। इन बेशकीमती कलाकृतियों में लियोनार्डो दा विंची की मोना लिसा, द वेडिंग फीस्ट एट कैना और द वर्जिन एंड चाइल्ड विद सेंट ऐनी शामिल हैं।
लूव्र संग्रहालय पेरिस के मध्य में स्थित है और हर दिन दुनिया भर से हजारों पर्यटक इसे देखने आते हैं।