जब पेंटागन में बढ़े पिज्जा ऑर्डर, समझो कुछ बड़ा होने वाला है! जी हां, 13 जून की रात जब इजरायल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की तैयारी की, तब हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका के वर्जिनिया में एक अजीब बात देखने को मिली- पिज्जा की सेल अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गई। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि इसे ‘पेंटागन पिज्जा थ्योरी’ कहा जाता है। इस थ्योरी के मुताबिक, जब अमेरिका कोई बड़ी या सीक्रेट प्लानिंग करता है – जैसे युद्ध की तैयारी या मिलिट्री ऑपरेशन  तो पेंटागन और सीआईए के दफ्तरों के आस-पास अचानक पिज्जा ऑर्डर बहुत बढ़ जाते हैं। वजह यह है कि वहां के अधिकारी घंटों ऑफिस में रुककर काम करते हैं और खाना ऑर्डर करते हैं – जिसमें सबसे तेज और आसान ऑप्शन होता है पिज्जा।

 

अब तो एक ‘पेंटागन पिज्जा इंडेक्स’ नाम का एक्स अकाउंट भी है जो इन ऑर्डर्स पर नजर रखता है। इसने 13 जून की रात ठीक 6:59 बजे एक पोस्ट डाली कि पेंटागन के आस-पास सभी पिज्जा दुकानों पर अचानक भीड़ है और ठीक एक घंटे बाद दुनिया ने देखा कि इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया।

 

कोल्ड वॉर से शुरू हुई थी पिज्जा थ्योरी

इस थ्योरी की शुरुआत कोल्ड वॉर के दौर से जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि सोवियत यूनियन के जासूसों ने नोटिस किया था कि जब भी अमेरिका कोई बड़ा कदम उठाने वाला होता है, पेंटागन और सीआईए के पास पिज्जा की डिमांड बढ़ जाती है। एक और उदाहरण- 1 अगस्त 1990 को डोमिनोज पिज्जा को अचानक सीआईए बिल्डिंग से ढेर सारे ऑर्डर मिलने लगे और ठीक अगले दिन, 2 अगस्त को इराक ने कुवैत पर हमला कर दिया। यानि पिज्जा की खुशबू जब ज्यादा आने लगे, तो दुनिया में कुछ बड़ा पक रहा होता है!

 

पेंटागन पिज्जा थ्योरी कब-कब सच साबित हुई?

पेंटागन पिज्जा थ्योरी सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन इतिहास में कई बार यह थ्योरी सही साबित हुई है। चलिए, कुछ ऐसे किस्सों पर नजर डालते हैं जब पिज्जा की अचानक बढ़ी डिमांड ने आने वाले बड़े फैसलों या हमलों का इशारा पहले ही दे दिया था। 

 

1 अगस्त 1990– इराक का कुवैत पर हमला

उस दिन अचानक डोमिनोज को सीआईए बिल्डिंग से एक के बाद एक पिज्जा ऑर्डर मिलने लगे। वहां का स्टाफ देर रात तक काम कर रहा था। ठीक अगले दिन, 2 अगस्त को इराक ने कुवैत पर हमला कर दिया।

 

2011– ओसामा बिन लादेन का ऑपरेशन

जब अमेरिका ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने की प्लानिंग की थी, तब वाशिंगटन डीसी के पास अचानक पिज़्ज़ा ऑर्डर बढ़े थे। सीआईए हेडक्वार्टर में उस रात काफी हलचल थी। बाद में इस बात की पुष्टि भी हुई कि उस रात टॉप सीक्रेट ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। CIA की पब्लिक अफेयर्स डायरेक्टर जॉर्ज लिटिल ने बताया था, 'उस रात व्हाइट हाउस के ‘सिचुएशन रूम’ में पिज्जा ऑर्डर की बाढ़ थी जो ऑपरेशन के गंभीर और लंबे घंटों काम करने की वजह से हुई थी।'

 

 

13 जून 2025– इजरायल का ईरान पर हमला

इस तारीख को ‘Pentagon Pizza Index’ नाम के X अकाउंट ने रात 6:59 बजे बताया कि पेंटागन के आसपास लगभग सभी पिज्जा दुकानों पर भीड़ है। एक घंटे बाद खबर आई कि इजरायल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर दी।

 

जब भी पेंटागन या सीआईए दफ्तर के पास पिज्जा वालों की बिक्री अचानक बढ़ जाए, तो समझ लीजिए कुछ बड़ा होने वाला है। यह थ्योरी भले मजेदार लगे लेकिन कई बार यह दुनिया की बड़ी घटनाओं से पहले का सीक्रेट सिग्नल बन चुकी है। तो अगली बार अगर अमेरिका में पिज्जा की अचानक डिमांड बढ़े तो समझें की दुनिया अलर्ट मोड पर है!