प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। वॉशिंगटन में सर्दी तो कड़ाके की पड़ रही है लेकिन पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है। आज ही व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात भी होगी।


ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी चौथे राष्ट्रप्रमुख हैं, जो उनसे मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के पीएम शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं।

करीब 45 मिनट होगी मुलाकात

अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच पहली बार मुलाकात होने जा रही है। ट्रंप और मोदी के बीच मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 2.30 बजे होगी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक मीटिंग चलेगी। इसके बाद दोनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में ट्रंप डिनर भी होस्ट करेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी की अमेरिका यात्रा इमिग्रेशन और टैरिफ के लिए क्यों जरूरी?

क्या होगा पीएम मोदी का शेड्यूल?

  • भारतीय समयानुसार प्रधानमंत्री मोदी रात 2:30 बजे व्हाइट हाउस पहुंचेंगे।
  • रात 2:35 बजे ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंग शुरू होगी। यह मीटिंग 3:20 बजे तक चलेगी।
  • 3:30 बजे से 4:10 बजे तक ट्रंप और पीएम मोदी ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें सवाल-जवाब भी होंगे।
  • 4:10 बजे से 5:10 बजे तक व्हाइट हाउस में डिनर होगा।

ट्रंप से किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?

प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है, जब हाल ही में अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने वाले 104 भारतीयों को वापस भेजा गया है। माना जा रहा है कि ट्रंप और मोदी के बीच अवैध प्रवासियों को लेकर बात हो सकती है। राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी से फोन कॉल पर बात करने के बाद ट्रंप ने कहा था, 'अवैध प्रवासियों पर भारत वही करेगा, जो सही होगा।' अवैध प्रवासियों के अलावा मोदी और ट्रंप के बीच टैरिफ को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

अमेरिका में क्या है PM मोदी का प्रोग्राम?

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी दो दिन रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ट्रंप के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

 

ये भी पढ़ें-- कभी खट्टे-कभी मीठे... कहानी भारत और अमेरिका के रिश्तों की

तुलसी गबार्ड से क्या बात हुई?

अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड को एक दिन पहले ही नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड को इसकी बधाई दी। दोनों के बीच काउंटर टेररिज्म, साइबर सिक्योरिटी और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

 

ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन में ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे। ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल गेस्ट हाउस है। अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने आने वाले हर विदेशी मेहमान को यहीं ठहराया जाता है। ब्लेयर हाउस, व्हाइट हाउस के सामने बना है। ब्लेयर हाउस, व्हाइट हाउस से भी बड़ा है। ब्लेयर हाउस 70 हजार वर्ग फीट में फैला है।