प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में गुरुवार को कहा कि भारत अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानव तस्करी को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से गए किसी भी शख्स को विदेश में रहने का अधिकार नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पीएम मोदी से सवाल किया था कि क्या भारत अपने अवैध प्रवासियों को वापस लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब हां में दिया। अमेरिका अब तक 104 हिंदुस्तानियों को भारत वापस भेज चुका है, जो अवैध तरीके से हिंदुस्तान में दाखिल हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने किसी भी नागरिक को वापस लेगा। यह पूरी दुनिया पर लागू होता है कि जो कोई भी अवैध रूप से किसी देश में प्रवेश करता है उसे वहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।'

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की मुलाकात, क्या हुई बातचीत? समझिए

 

मानव तस्करी पर पीएम ने जताई चिंता 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत के युवा, कमजोर और गरीब लोगों को विदेश के नाम पर मूर्ख बनाया जाता है। ये बहुत ही साधारण परिवारों के बच्चे हैं, जिन्हें बड़े सपनों और बड़े वादों का लालच दिया जाता है। कई लोगों को बिना यह जाने कि उन्हें क्यों लाया जा रहा है, पहुंचा दिया जाता है। कई लोगों को मानव तस्करी के जरिए आते हैं।'

'ह्युमन ट्रैफिकिंग के इकोसिस्टम को खत्म करने जरूरत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका को मानव तस्करी के इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए संयुक्त प्रयास करने चाहिए। हमारी लड़ाई इस इकोसिस्टम के खिलाफ है। हमें भरोसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत की मदद करेंगे।'

यह भी पढ़ें: कभी खट्टे-कभी मीठे... कहानी भारत और अमेरिका के रिश्तों की

 

डिपोर्टेशन को लेकर पीएम पर उठे थे सवाल
डोनाल्ड ट्रम्प अवैध प्रवासन के मुद्दे पर बेहद सख्त हैं। जिन 104 हिंदुस्तानियों को अमेरिका ने वापस भेजा था, वे बेड़ियों में जकड़े हुए थे। उनके साथ बुरा सलूक किया गया था। उनकी जो तस्वीरें सामने आई थीं, उसके बाद लोग नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहे थे। लोग सवाल उठा रहे थे कि पीएम मोदी इस मामले में दखल क्यों नहीं दे रहे हैं। इन तस्वीरों पर खूब हंगामा बरपा था।