भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर खूब निशाना साधा। बांग्लादेश की जनता से यूनुस प्रशासन को हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश आज खाई के किनारे पर चोटिल और लहूलुहान खड़ा है। पूरा देश जेल और फांसी का मैदान और मौत की घाटी बन चुका है। उन्होंने मोहम्मद यूनुस को सूदखोर, लुटेरा, भ्रष्ट, सत्ता का भूखा और गद्दार तक बता डाला।

 

शेख हसीना ने कहा, 'आज बांग्लादेश खाई के किनारे खड़ा है। देश चोटिल और लहूलुहान है। इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की अगुवाई में महान मुक्ति संग्राम से मिली हमारी मातृभूमि अब चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के हमलों से तबाह हो चुकी है।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: कठुआ में मिली बड़ी सफलता, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी किया ढेर

 

उन्होंने आगे कहा, 'कभी यह जमीन शांत और उपजाऊ थी। अब घायल और खून से लथपथ मैदान में बदल गई है। सच तो यह है कि पूरा देश एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी बन चुका है।'

'गद्दार यूनुस ने देश को तबाह कर दिया'

हसीना आगे कहती हैं, हर तरफ तबाही के बीच जिंदा रहने का संघर्ष कर रहे लोगों की आवाज सुनाई दे रही है। खूनी फासीवादी यूनुस, एक सूदखोर, मनी लॉन्डरर, लुटेरा, भ्रष्ट और सत्ता का भूखा गद्दार है। उसने अपने विनाशकारी हथकंडों से देश को पूरी तरह से निचोड़ लिया है। मातृभूमि की आत्मा को दागदार बना दिया है। 

 

 

 

मुझे आतंकियों ने जबरन हटाया: हसीना

शेख हसीना ने अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भी याद किया और बताया कि 5 अगस्त 2024 को एक सोची-समझी साजिश मुताबिक राष्ट्रीय दुश्मन, खूनी फासीवादी यूनुस और उसके आतंकवादी साथियों ने मुझे जबरन हटा दिया, जबकि मैं लोगों की सीधी चुनी हुई प्रतिनिधि हूं। उस दिन से देश आतंक के एक ऐसे युग में डूब गया है, जो बेरहम और दम घोंटने वाला है। लोकतंत्र अब निर्वासन में है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: 'ये तो पूरा झूठ है', ट्रंप के 800 फांसी रोकने के दावे पर बोला ईरान

 

शेख हसीना ने देश की जनता से इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर एक साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने यूनुस की अंतरिम सरकार को विदेशी ताकतों की कठपुतली और देश का दुश्मन बताया। हसीना अपील की कि बांग्लादेश के बहादुर बेटों और बेटियों को शहीदों के खून से लिखे संविधान की रक्षा, उसे बहाल करने और अपनी आजादी वापस पाने के खातिर किसी भी हाल में एकजुट होकर खड़ा होना होगा। शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग की तरफ से पांच बड़े कदम उठाने की भी मांग की।

 

 

 

यूनुस से हसीना ने की पांच बड़ी मांगें 

  • अवैध यूनुस प्रशासन को हटाकर लोकतंत्र बहाल करें। 
  • सड़कों पर हर रोज हो रही हिंसा को रोकें। 
  • अल्पसंख्यक, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा की पक्की गारंटी दें। 
  • पत्रकारों, अवामी लीग और विपक्षी नेताओं डराना और चुप कराना बंद करें।
  • संयुक्त राष्ट्र को आमंत्रित करें ताकि पिछले साल की घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो सके।