logo

ट्रेंडिंग:

कठुआ में मिली बड़ी सफलता, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है। पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

news image

सुरक्षा बलों की फाइल फोटो। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कठुआ में एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू जोन के आईजी ने बताया कि कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सेना और सीआरपीएफ के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस की छोटी टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकी को मार गिराया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि इलाके घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान उर्फ अबू माविया के तौर पर हुई है। उसके पास हथियार, गोला-बारूद और एक एम-4 ऑटोमैटिक राइफल मिली है। अधिकारियों का कहना है कि उस्मान पिछले कुछ वर्षों से सीमा पार से घुसपैठ करने के बाद उधमपुर-कठुआ बेल्ट में सबसे सक्रिय आतंकी था। पिछले कई मुठभेड़ में वह बच निकला था। सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक घर पर दबिश दी तो आतंकी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में आतंकी उस्मान मारा गया। 

 

उधर, किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है। उसे एयरलिफ्ट करके उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल लाया गया। 18-19 जनवरी को सिंगपुरा इलाके में आतंकियों साथ मुठभेड़ में नौ जवान घायल हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल से कश्मीर तक में बर्फबारी, सड़के- फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बिजली स्पलाई ठप्प

 

 

आशंका जताई जा रही है कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी छिपे हैं। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अखनूर के सुमाह इलाके में भी चार संदिग्धों को देखने का दावा स्थानीय लोगों ने किया। इसके बाद यहां भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap