logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल से कश्मीर तक में बर्फबारी, सड़के- फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बिजली स्पलाई ठप्प

हिमाचल से लेकर कश्मीर तक कल देर रात से बर्फबारी हो रही हैष सीजन की पहली बर्फबारी का आनंद लेते कई टूरिस्ट दिखाई दिए। इसके साथ ही कई जगहों पर हवाई यात्रा, सड़क परिवहन और बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है।

snow-fight during snowfall

बर्फ में खेलते टूरिस्ट, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है। अचानक शुरू हुई बर्फबारी से टूरिस्ट जमकर आनंद ले रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। सेब की फसल के लिए भी यह बर्फबारी वरदान बनकर आई है। बर्फबारी से एक तरफ लोग आनंद मना रहे हैं तो दूसरी तरफ कई सड़कें बंद हो गई, कई उड़ानें रद्द हो गई और कई जगहों पर तेजी से तामपामन में गिरावट दर्ज की गई। 

 

लक देर रात हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। शिमला और मनाली जैसे टूरिस्ट प्लेस पर यह साल की पहली बर्फबारी है। सीजन की पहली बर्फबारी का आनंद लेने लोग सुबह-सुबह सड़कों पर दिखाई दिए। शिमला में देर रात से बर्फिला तूफान चल रहा है। बर्फीले तूफान के कारण शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली कट गई है। 

 

यह भी पढ़ें: हत्या करके जेल गए और हो गया प्यार, अब शादी करने के लिए मिल गई पैरोल

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल के साथ-साथ शुक्रवार को कश्मीर में भी सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फ गिरी तो निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

एयरपोर्ट बंद

बर्फबारी का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा। श्रीनगर  एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि रनवे और ऑपरेशनल एरिया में बर्फ जमने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह फैसला जरूरी था। श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से बर्फ हटाने का काम भी लगातार किया जा रहा है। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि मौसम साफ होते ही उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी। यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पहले फ्लाइट की स्थिति देखने के लिए कहा गया है। 

 

सड़कों पर भी असर

बर्फबारी का असर सड़क ट्रैफिक पर भी देखने को मिला। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, श्रीनगर-लेह हाईवे, मुगल रोड और कई संपर्क सड़कों को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। बर्फबारी के कारण बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ा है। कश्मीर पावर  डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि सप्लाई बहाल करने का काम लगातार जारी है।

 

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी घरों की गिनती, 2027 की जनगणना का नोटिफिकेशन जारी

 

उत्तराखंड में भी बर्फबारी

हिमाचल और कश्मीर के साथ-साथ उत्तराखंड के पहाड़ों पर भी बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में भी देर रात बर्फबारी शुरू हुई और पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी और चकराता जैसे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभआग ने बर्फबारी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

Related Topic:#Weather Today

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap