शुक्रवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हवाई जहाज, क्रैश होने से बाल-बाल बचा है। अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रोक दी गई। अगर फ्लाइट रोकी नहीं जाती तो अहमदाबाद जैसा खतरनाक हादसा हो सकता था, कई लोग हादसे में मारे जाते। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1685 हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है।

फ्लाइट 1685 चार्लोट से नॉर्थ कैरोलिना जा रही थी। लैंडिंग के वक्त अचानक गियर में खराबी आ गई। पायलटों ने तुरंत टेकऑफ रोक दिया। जैसे ही विमान रुका, 160 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को इमरजेंसी की हालत में विमान से बाहर निकाला गया। 

यह भी पढ़ें: अगर हादसे में पूरा परिवार मर जाए तो संपत्ति किसको मिलेगी? समझिए नियम

हीट हुआ इंजन, धुआं-धुआं हुआ विमान

विमान में हर तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा था। विमान क्रैश होने से बाल-बाल बचा है, पूरा इंजन हीट हो गया था। वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक से ऐसा क्या हुआ। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ब्रेक अचानक ज्यादा गर्म हो गया, जिसकी वजह से धुआं निकला। 

रनवे पर भागते नजर आए लोग

जैसे ही विमान रुका पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर भागते-दौड़ने नजर आए। उन्हें इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए नीचे उतारा गया। धुएं के बीच यात्री भागते नजर आ रहे हैं। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फायर बिग्रेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें: रूस में लापता प्लेन का मलबा मिला, किसी के बचने की गुंजाइश नहीं

इमरजेंसी स्लाइड से बाहर आए लोग

वहां मौजूद यात्रियों का कहना है कि विमान टेकऑफ के लिए चल निकला था तभी अचानक रोक दिया गया। हर तरफ धुआं दिखने लगा और लोग चिल्लाने लगे। अमेरिकी एयरलाइंस ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, उन्हें टर्मिनल बस से बाहर ले जाया गया। 

सभी यात्री सुरक्षित हैं

कुछ यात्री धुएं की वजह से परेशान नजर आए। वहां मौजूद लोग डर गए थे। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी को कोट नहीं आई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) हादसे की जांच में जुटा है।