रडार से गायब हुए रूस के प्लेन एंटोनोव-24 क्रैश हो गया है। इसका मलबा बचाव कार्य में लगे कर्मियों को मिल गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में मिले मलबे को देख के पता चलता है कि किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. टीएएसएस के मुताबिक लैंड करते वक्त क्रू द्वारा होने वाली गलती की वजह से यह दुर्घटना हुई। रूस में एक हवाई जहाज लापता हो गया है। इस प्लेन ने 50 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन लैंड करने से कुछ समय पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से प्लेन का संपर्क टूट गया। रॉयटर्स ने स्थानीय गवर्नर के हवाले से बताया है कि लापता प्लेन अंगारा एयरलाइंस का है और चीन की सीमा से सटे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के पास लापता हुआ है।
प्लेन अपने लैंडिंग स्पॉट पर पहुंच चुका था लेकिन अचानक प्लेन एयर ट्रैफिक कंट्रोल की रडार स्क्रीन से गायब हो गया। वहीं प्लेन के गायब होने से पहले पायलट की तरफ किसी भी तरह के कोई संकेत नहीं मिले। रूस की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी TASS ने जानकारी दी कि अंगारा एयरलाइंस का AN-24 विमान टिंडा हवाई अड्डे से उस समय गायब हुआ जब वह लैंड करने ही वाला था।
यह भी पढ़ें-- USAID से मिले 83 करोड़ रुपये के गर्भनिरोधक बेल्जियम में होंगे नष्ट
सर्च ऑपरेशन जारी
स्थानीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने प्लेन के लापता होने की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के में पता चला है कि इस प्लेन में 5 बच्चों और 6 क्रू के सदस्यों समेत 43 यात्री सवार थे। जैसे ही प्लेन के गायब होने की खबर मिली वैसे ही रूस की सरकार ने पुलिस और सर्च ग्रुप के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा था, 'लापता प्लेन को खोजने के लिए जरूरी फोर्स और साधन लगा दिए गए हैं।'
बता दें कि AN-24 प्लेन सोवियत रूस में बना है। यह डबल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन है जो मध्यम दूरी तक उड़ान भर सकता है। कम दूरी की उड़ान के लिए बने इस प्लेन को स्थानीय उड़ानों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था। 1959 में पहली बार इस विमान ने उड़ान भरी थी।
यह भी पढ़ें: 2020 में लगी थी रोक, चीनी नागरिकों को फिर मिलेगा भारत का टूरिस्ट वीजा
अहमदाबाद में हुआ था बड़ा प्लेन क्रैश
इस प्लेन के लापता होने की खबर ने लोगों को डरा दिया है। बीते 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रहा एक प्लेन हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन में सवार सिर्फ एक यात्री ही जिंदा बच पाया था।
इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी यानी जमीन पर मौजूद कुछ लोग भी इस हादसे में मारे गए थे। इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट से पता चला था कि प्लेन के दोनों इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गए थे जिस कारण यह प्लेन क्रैश हुआ था। उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही यह प्लेन क्रैश हो गया था।