टिक-टॉक चीनी कंपनी है, जो इंस्टाग्राम के बाद दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टिक-टॉक को गुरुवार को अमेरिका में अपना ऑपरेशन चलाने की मंजूरी मिल गई। इसके लिए टिक-टॉक ने अमेरिका के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है, जिसमें ज्यादातर हिस्सेदारी अमेरिकी निवेशकों की है। यह डील कंपनी अपने अमेरिकी ऑपरेशन्स को चलाने के लिए की गई है। यह डील कंपनी को उसके चीनी मालिकाना हक से जुड़े बैन से बचने में मदद करेगी।

 

नया TikTok USDS जॉइंट वेंचर LLC 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स और 7.5 मिलियन बिजनेस को सर्विस देगा। कंपनी ने कहा कि वह डेटा की सुरक्षा, अपने एल्गोरिदम को सुरक्षित करने और कंटेंट मॉडरेशन को मैनेज करने के लिए कड़े कदम भी उठाएगी।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में 19 देश, भारत ने बनाई दूरी, वजह समझिए

 

यह समझौता टिक-टॉक कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है। दरअसल, अमेरिका में टिक-टॉक का आना बड़ा कम है, क्योंकि अगस्त 2020 में कंपनी विवादों से घिर गई थी। उस समय के तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर ऐप पर बैन लगाने की कोशिश की थी।

 

यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ को साथ बिठाकर लॉन्च किया बोर्ड ऑफ पीस, फिर ट्रंप ने क्या-क्या कहा?

इन्वेस्टर कौन हैं? 

टिक-टॉक ने कहा कि इस वेंचर में इन्वेस्टर में Dell Technologies के फाउंडर माइकल डेल की इन्वेस्टमेंट फर्म, वास्टमेरे स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स, अल्फा वेव पार्टनर्स, रिवोल्यूशन, मेरिट वे, वाया नोवा, कन्या LI, और NJJ Capital शामिल हैं। टिक-टॉक USDS के पुराने एग्जीक्यूटिव एडम प्रेसर और विल फैरेल को एक के बाद एक चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बनाया गया।

 

टिक-टॉक के चीफ एग्जीक्यूटिव शाऊ च्यू को भी वेंचर के बोर्ड में शामिल किया गया। वह कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन और स्ट्रैटेजी को लीड करते हैं।

नई टिक-टॉक डील में क्या है?

नई टिक-टॉक डील के तहत, अमेरिकन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स वेंचर में 80.1 फीसदी हिस्सा रखेंगे, जबकि टिक-टॉक की मूल कंपनी ByteDance 19.9 फीसदी हिस्सा अपने पास रखेगा। टिक-टॉक USDS JV के तीन मैनेजिंग इन्वेस्टर्स, क्लाउड फर्म Oracle, प्राइवेट इक्विटी ग्रुप सिल्वर लेक और अबू धाबी बेस्ड इन्वेस्टमेंट कंपनी MGX, हर एक के पास 15 फीसदी हिस्सा होगा।

 

टिक-टॉक ने कहा कि वेंचर अमेरिकन यूजर डेटा का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट रिकमेंडेशन एल्गोरिदम को फिर से ट्रेन, टेस्ट और अपडेट करेगा। एल्गोरिदम Oracle के US बेस्ड क्लाउड सिस्टम में स्टोर किया जाएगा। बता दें कि व्हाइट हाउस द्वारा पेश किया गया प्लान ByteDance को अपने कंटेंट एल्गोरिदम की एक कॉपी नई US TikTok एंटिटी को लीज पर देने की इजाजत देता है।