अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार देर रात हुई हवाई दुर्घटना में कोई भी जिंदा नहीं बच सका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'दुख की बात है कि कोई भी जिंदा नहीं बचा है।' उन्होंने इसे अमेरिकी नागरिकों के लिए 'दुख की घड़ी' बताया है। बुधवार को एक यात्री विमान और अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर में टक्कर हो गई थी। विमान में 64 लोग सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे।
बुधवार को ये हादसा स्थानीय समयानुसार करीब 9 बजे तब हुआ था, जब कंसास से आ रहा एक यात्री विमान वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था। विमान लैंड करने वाला था, तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर 'ब्लैकहॉक' ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर, दोनों ही पोटोमैक नदी में जा गिरे। विमान तो टुकड़ों में बंट गया था। एक चश्मदीद का कहना है कि ऐसा लगा कि जैसे आग का गोला नदी में गिर रहा है।
क्या हुआ था?
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि PSA एयरलाइंस का एक छोटा विमान रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था कि तभी अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर ने टक्कर मार दी। इससे यात्री विमान कई टुकड़ों में टूट गया और नदी में कई फीट गहराई में जा गिरा। टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर भी नदी में गिर गया।
विमान और हेलिकॉप्टर के बारे में क्या पता है?
एयरलाइन ने बताया कि यात्री विमान बॉम्बार्डियर CRJ700 था, जो कंसास से रवाना हुआ था। इसमें 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। वहीं, अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर Sikorsky H-60 था, जिसे 'ब्लैकहॉक' भी कहा जाता है। हेलिकॉप्टर ने वर्जीनिया के फोर्ट बेलवॉयर से उड़ान भरी थी। इसमें 12वीं एविएशन बटालियन की बी कंपनी के 3 जवान बैठे थे।
कैसे हुई टक्कर?
जब यात्री विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से हेलिकॉप्टर ने टक्कर मार दी। स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि टक्कर से कुछ सेकंड पहले हेलिकॉप्टर को विमान के बारे में अलर्ट करने की कोशिश की गई थी। कुछ रिकॉर्डिंग से ये भी पता चलता है कि हेलिकॉप्टर के पायलट को विमान के बारे में भी पता था लेकिन जब तक हालात संभल पाते, तब तक टक्कर हो गई। परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि हेलिकॉप्टर को पता था कि क्षेत्र में विमान है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि जांच के पता चल जाएगा कि हेलिकॉप्टर सही कॉरिडोर और सही ऊंचाई पर उड़ रहा था या नहीं।
पीड़ित कौन हैं?
इस हादसे में 60 यात्री, 4 क्रू मेंबर और 3 सैनिकों की मौत हो गई है। कुल मिलाकर 67 लोग मारे गए हैं। रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा कि जब तक सैनिकों के करीबियों को इस बारे में जानकारी नहीं दे दी जाती, तब तक उनके नाम और रैंक गुप्त रखे जाएंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नदी से अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। एक सैनिक का शव भी मिल गया है। यात्री विमान में यूएस फिगर स्केटिंग के कई खिलाड़ी और कोच सवार थे। विमान में रूसी नागरिक भी थे। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन आईस स्केटर येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव भी सवार थे।
ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने पिछली बाइडेन और ओबामा सरकार पर एयर ट्रैफिक कंटोल (ATC) की नौकरियों में 'औसत दर्जे' के कर्मचारियों को नियुक्त करने का आरोप लगाया।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'विमान एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था। हेलिकॉप्टर काफी देर से प्लेन की तरफ आ रहा था। हेलिकॉप्टर प्लेन के ऊपर या नीचे से क्यों नहीं गया? हेलिकॉप्टर मुड़ा क्यों नहीं? कंट्रोल टॉवर ने हेलिकॉप्टर को ये क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है। ये बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था।'
ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा, 'इस दुर्घटना को टाला जा सकता था लेकिन अयोग्य लोगों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जैसे अहम पदों पर रखा गया।' ट्रंप ने कहा, 'हमें नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई? लेकिन हम ये जरूर मानते हैं कि ओबामा और बाइडेन सरकार ने FAA में टैलेंटेड लोगों को नहीं रखा।' ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओबामा-बाइडेन के लिए 'पॉलिसी फर्स्ट' थी, जबकि मेरे लिए 'सेफ्टी फर्स्ट' है।
ट्रंप ने कहा, 'अगर विमान और हेलिकॉप्टर अलग-अलग ऊंचाई पर उड़ रहे होते तो ये दुर्घटना नहीं होती। हेलिकॉप्टर उसी रास्ते पर था, जिसपर विमान था। आप मुझे बताएं कि उसी ट्रैक पर हेलिकॉप्टर क्या कर रहा था? ये बहुत दुखद है। किसी को देखना चाहिए था। हेलिकॉप्टर को वहां से हटाना चाहिए था।' इसके साथ ही ट्रंप ने बताया कि वो क्रिस रोशेल्यू को FAA के अस्थाई प्रमुख के तौर पर नियुक्त कर रहे हैं।
यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पोटोमैक नदी से यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सीएनएन को बताया कि यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। इसमें फ्लाइट डेटा और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर होते हैं। इससे पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त असल में क्या हुआ था।