कनाडा के वैंकूवर में एक शख्स ने भीड़ को कार से रौंद दिया। इसमें 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। दर्जनों लोग अब भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कार चलाने वाले काई-जी एडम लो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने लोगों को कार से तब रौंदा, जब वे वैंकूवर में लापु-लापु फेस्टिवल मना रहे थे। यह फिलीपींस का फेस्टिव है, जिसे हर साल 27 अप्रैल को मनाया जाता है।
वैंकूवर पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे हुई थी। घटना तब हुई जब फिलिपीनी लोग लापु-लापु डे का जश्न मना रहे थे।
हुआ क्या था?
साउथ वैंकूवर में फिलिपीनी लोगों ने लापु-लापु डे पर एक स्ट्रीट पार्टी का आयोजन किया था। तभी आरोपी काई-जी ने ब्लैक कलर की SUV से भीड़ को रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि कार में अकेला ड्राइवर ही था। वहां मौजूद लोगों ने कार का पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी काई-जी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-- मार्क कार्नी या पोलीवियरे? कनाडा आज चुनेगा नया PM; पढ़ें हर एक डिटेल
आरोपी कौन है?
पुलिस ने भीड़ को कार से रौंदने के मामले में काई-जी एडम लो को गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र 30 साल है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर मानसिक रूप से बीमार था। वह एशियाई मूल का है। पुलिस ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, अब तक भीड़ को रौंदने की वजह सामने नहीं आई है।
क्या बोले प्रधानमंत्री?
कनाडा में यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब सोमवार को वहां संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। इस घटना पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'फिलिपिनो-कनाडाई समुदाय और वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।'
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने कहा कि इस घटना को बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।'
2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा में फिलीपीनी समुदाय की आबादी 9.25 लाख है। कनाडा में भारतीयों के बाद फिलीपींस के लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है। कनाडा में सबसे ज्यादा फिलीपीनी मैनिटोबा, अल्बर्टा, युकोन, सास्केचवान और ब्रिटिश कोलंबिया में रहते हैं।
यह भी पढ़ें-- कैदी भी दे सकते हैं वोट, कनाडा चुनाव से जुड़े 5 यूनीक फैक्ट्स
क्या है लापु-लापु डे?
लापु-लापु डे फिलीपींस और फिलीपीनी लोग मनाते हैं। यह दिन 16वीं सदी के फिलीपीनी नायक दातु लापु-लापु की याद में मनाया जाता है, जिन्हें फिलीपींस का पहला राष्ट्रीय नायक माना जाता है। लापु-लापु मक्टान द्वीप (आज फिलीपींस) के एक प्रमुख नेता थे, जिन्होंने 1521 में मक्टान की लड़ाई में स्पेन की सेना को हराया था। यह जीत फिलीपींस में विदेशी आधिपत्य के खिलाफ स्वदेशी प्रतिरोध का प्रतीक मानी जाती है।