अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को ऑन-कैमरा तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल, व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक हुई। इस दौरान रूस के साथ युद्ध को लेकर दुनिया भर की मीडिया के सामने दोनों नेताओं ने चर्चा की। हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच टकराव भी देखने को मिला। 

 

ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान 'अनादर' दिखाया। इससे यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने के संबंध पर बातचीत और भी खराब मोड़ पर पहुंच गई। बहस यहां तक पहुंच गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने तक को कह दिया। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: मदरसे में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट, 5 की मौत 20 घायल

रूस के साथ नहीं करेंगे शांति समझौता?

इससे पहले जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इसपर ट्रंप ने कहा कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत नहीं हुई तो युद्ध पर विराम कभी नहीं लग पाएगा। बैठक के बीच दोनों नेताओं के बीच तनाव तब बढ़ा जब जेलेंस्की ने वेंस से सवाल किया कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं। इसके जवाब में वेंस ने कहा, 'मैं उस कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में हो रही बर्बादी को रोका जा सकता है।'

 

इस बीच ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन मुसीबत में है। आप इसे नहीं जीत पाएंगे लेकिन अगर आप अमेरिका के साथ हैं तो आपके पास इससे बाहर निकलने का मौका है।' ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आपका इरादा युद्धविराम वाला नहीं है। इसपर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'हम गांरटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं।' 

 

यह भी पढ़ें: इंदिरा-मुजीबुर्रहमान की तस्वीरें हटीं, बांग्लादेश लिख रहा नया इतिहास

'आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की से कहा, 'हमें मत बताओ कि हमे क्या करना हैं। हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं। आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में डाल दिया है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं।

 

आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के लिए बहुत अपमानजनक है। आपने बहुत सारी बातें की हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है। आप इसे नहीं जीत रहे हैं। हमारे कारण आपके पास बाहर आने का बहुत अच्छा मौका है। हमने आपको, $350 बिलियन दिए। हमने आपको सैन्य उपकरण दिए और आपके लोग बहादुर हैं लेकिन उन्हें हमारी सेना का उपयोग करना पड़ा। यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो जाता'

 

 

यह भी पढ़ें: Meta का डेटा लीक करने पर 20 का लेऑफ, अभी और होगी छंटनी

'डील करो या बाहर जाओ'

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने ओबामा और बुश के साथ डील तोड़ा होगा। उन्होंने बाइडेन के साथ डील तोड़ा होगा लेकिन उन्होंने मेरे साथ ऐसा नहीं किया। मुझे नहीं पता कि आप सौदा कर सकते हैं या नहीं। समस्या यह है कि मैंने आपको एक सख्त आदमी बनने का अधिकार दिया है और मुझे नहीं लगता कि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के बिना एक सख्त आदमी बन सकते हैं...या तो आप सौदा करेंगे या हम बाहर हो जाएंगे और अगर हम बाहर हो गए, तो आप अकेले लड़ेंगे। एक बार अगर डील पर हस्ताक्षर कर देते, तो आप बहुत बेहतर स्थिति में होते लेकिन आप बिल्कुल भी आभारी नहीं हैं और यह अच्छी बात नहीं है।'