पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहों से माहौल तनावपूर्ण है। इस बीच रावलपिंडी की अदियाला जेल प्रशासन ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा कि इमरान खान की मौत की खबरें निराधार हैं। उनकी सेहत अच्छी है। इस बीच इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सरकार से आधिकारिक बयान जारी करने और परिवार से उनकी मुलाकात करवाने की अपील की। 

 

बुधवार को सोशल मीडिया पर इमरान खान की हत्या की अफवाह उड़ी। एक्स पर कई अकाउंट से अफगान मीडिया के हवाले से बताया गया कि इमरान खान की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई है। अब पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो ने रावलपिंडी जेल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि अदियाला जेल से इमरान खान को दूसरी जेल भेजने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें पूरी तरह से मेडिकल सुविधा मिल रही है।

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस में कलह, CM सिद्धारमैया बोले- अगर बुलाया गया तो दिल्ली जाऊंगा

 

सबसे पहले सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान टाइम्स ने दावा किया कि रावलपिंडी की आदियाला जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है। इसमें विश्वसनीय सूत्रों का हवाला दिया गया। यह भी कहा गया कि इमरान खान का शव जेल से बाहर ले जाया गया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे लोगों में संदेश और बढ़ गया। 

 

इमरान खान का परिवार लंबे समय से मुलाकात की मांग कर रहा है। अभी तक किसी को नहीं मिलने दिया गया है। प्रशासन के लगातार इनकार के बाद इमरान खान की बहनें नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उज्मा खान ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाला तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके अलावा पीटीआई से खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने भी सात बार जेल में इमरान खान से मिलने की कोशिश की। मगर प्रशासन ने एक बार भी मिलने नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ें:  सौम्या सिंह राठौर कौन हैं? WinZO की को-फाउंडर मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट

 

इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने बताया कि 71 साल की उम्र में मुझे बालों से पकड़कर जमीन पर गिराया गया और सड़क पर घसीटा गया। जेल के बाहर मौजूद अन्य महिलाओं को भी थप्पड़ जड़े गए और घसीटा गया। बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।