logo

ट्रेंडिंग:

सौम्या सिंह राठौर कौन हैं? WinZO की को-फाउंडर मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने विंजो की संस्थापक सौम्या सिंह राठौर के ऊपर लोगों के पैसों को धोखाधड़ी से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Saumya Singh Rathore

सौम्या सिंह राठौर। Photo Credit (@StartupMhakumbh)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो (WinZO) की संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पवन नंदा को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ईडी अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी के जोनल कार्यालय में बुधवार को पूछताछ के बाद उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया। ईडी ने बताया कि आरोपियों को उसी रात बेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

 

ईडी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि WinZO ने कथित तौर पर 43 करोड़ रुपये होल्ड कर रखे थे। एजेंसी ने कहा कि यह पैसा भारत सरकार के रियल-मनी गेमिंग पर बैन लगाने के बाद उपयोगकर्ताओं को वापस कर दिया जाना चाहिए था। दरअसल, भारत में हाल ही में वास्तविक धन वाले गेमिंग पर बैन लगा दिया गया है। ईडी ने पिछले हफ्ते ऑनलाइन गेमिंग कंपनी विंजो और Gamezkraft से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे।

 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद-बेंगलुरु डिफेंस कॉरिडोर मांग कर रहे रेवंत रेड्डी, इससे फायदा क्या होगा?

 

सौम्या और पवन नंदा को पूछताछ के बाद बुधवार रात बेंगलुरु की एक लोकल कोर्ट में पेश किया गया, और कोर्ट ने उन्हें एक दिन की कस्टडी में भेज दिया

कौन हैं सौम्या सिंह राठौर?

सौम्या सिंह राठौर ने 2017 में पवन नंदा के साथ WinZO की स्थापना की थीपवन ने ZO Rooms भी शुरू किया था, जहां सौम्या 2015 से कोर टीम का हिस्सा थींसौम्या के LinkedIn बायो के अनुसार, वह चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर काम करती थींZO Rooms भारतीय होटल ब्रांड था जिसका मकसद सस्ती, टेक-इनेबल्ड हॉस्पिटैलिटी देना थाहालांकि, ZO Rooms अब बंद हो चुका है

 

यह भी पढ़ें: 'दिव्यांग हस्तियों को अपने शो पर बुलाएं', सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना से क्या कहा?

सौम्या और पवन नंदा

सौम्या ने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से एप्लाइड क्लिनिकल साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह 2008 और 2009 के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से ऑर्गनाइजेशन और कंज्यूमर साइकोलॉजी, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर साइकोलॉजी में मास्टर्स किया है।

 

वहीं, पवन नंदा के पास नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है। इसके सलावा उन्होंने IIM कलकत्ता से फाइनेंस और स्ट्रैटेजी में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap