सुप्रीम कोर्ट ने क्योर एसएमए फाउंडेशन की याचिका पर कॉमेडियन समय रैना और तीन अन्य को दिव्यांग लोगों के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी करने के मामले में अहम निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि समय रैना और तीन अन्य कॉमेडियन अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले शो में उन दिव्यांग हस्तियों को बुलाएंगे, जिन्होंने सफलता की इबारत लिखी है, ताकि इस कार्यक्रम से दिव्यांग लोगों के इलाज के लिए फंड जुटाया जा सके।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि मामले की अगली सुनवाई से पहले ऐसे कुछ यादगार इवेंट होंगे। यह एक सामाजिक बोझ है, जो हम आप पर (कॉमेडियन पर) डाल रहे हैं, सजा का बोझ नहीं है। आप सभी समाज में अच्छी जगह वाले लोग हैं। अगर आप बहुत अधिक पॉपुलर हैं तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें।' बता दें कि क्योर एसएमए फाउंडेशन ने एक याचिका में दिव्यांग लोगों के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन के खिलाफ निर्देश देने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची राम मूर्ति का PM मोदी करेंगे अनावरण, जानें खास बातें
लाइव लॉ के मुताबिक याचिका में फाउंडेशन ने कहा कि हम एक धर्मार्थ ट्रस्ट हैं। इसे प्रभावित दिव्यांगों के माता-पिता चलाते हैं। समय रैना के एक कार्यक्रम में बच्चों का उपहास उड़ाया गया था। क्योर एसएमए फाउंडेशन ने अपनी याचिका में कॉमेडियन पर विकलांग व्यक्तियों के जीवन और सम्मान के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और ऑनलाइन प्रसारित सामग्री पर कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस में कलह, CM सिद्धारमैया बोले- अगर बुलाया गया तो दिल्ली जाऊंगा
याचिका पर मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सुनाई की। शीर्ष अदालत ने समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर को महीने में दो शो आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों के उपचार के लिए धन जुटाया जा सके।
इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई थीं विवादित टिप्पणी
याचिकाकर्ता का आरोप है कि समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिव्यांग लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। शो के छठे एपिसोड में प्रतिभागी संतोष पात्रा ने दिव्यांग लोगों को अपमानित करने वाले चुटकुले सुनाए थे। वहीं 10वें एपिसोड में बंटी बनर्जी ने भी मशहूर हस्तियों के मानसिक स्वास्थ्य पर टिप्पणी की थी। उनके इन चुटकुलों पर कई लोगों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई।