सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल को आज कौन नहीं जानता। इसकी धाक पूरी दुनिया में कायम है। कंपनी के मालिक लैरी एलिसन ने अपनी कड़ी मेहनत से ओरेकल को इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की गिनती में आते हैं।
इस समय वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर किए एक दावे की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, एलिसन ने कहा कि AI की मदद से कैंसर डिटेक्शन से लेकर वैक्सीनेशन तक सबकुछ महज 48 घंटे में किया जा सकेगा। इस दावे के बाद से वह मीडिया में छाए हुए है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि आखिर लैरी एलिसन कौन हैं?
लैरी एलिसन कौन हैं?
80 वर्षीय लैरी एलिसन की संपत्ति 20,460 करोड़ यूएस डॉलर है। अब AI की बढ़ती मांग के बीच उनकी दौलत में और भी मुनाफा हो सकता है। 17 अगस्त, 1944 को एलिसन का जन्म न्यूयॉर्क में लॉरेंस जोसेफ एलिसन के तौर पर हुआ था। उनका जीवन बेहद कड़ी चुनौतियों से भरा रहा।
बचपन में ही एलिसन को उनकी मौसी और मौसा ने गोद ले लिया था, क्योंकि उनकी मां एक अविवाहित यहूदी महिला थी। शिकागो के साउथ शोर इलाके में बचपन अच्छे से तो बीता लेकिन उन्हें पिता का प्रेम नसीब नहीं हुआ। जब अमेरिका में ग्रेट डिप्रेशन आया तो उनके पिता की सारी दौलत खत्म हो चुकी थी। इस मुश्किल दौर ने एलिसन को कुछ अलग करने की हिम्मत दी।
कंप्यूटर से ऐसे जुड़ा नाता
दत्तक मां के गुजर जाने के बाद एलिसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस से अपनी पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया और कुछ समय के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी में पढ़ने लगे। यहीं वह पहली बार कंप्यूटर डिजाइन से रूबरू हुए और उनके अंदर कुछ अलग करने का जुनून जगा।
वर्ष 1977 में उन्होंने कंपनी ओरेकल की शुरुआत की जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक बन चुकी है। यह कंपनी डेटाबेस सॉफ्टवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं के लिए जानी जाती है। मौजूदा समय में एलिसन इस कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। सिलिकॉन वैली में अपना वर्चस्व फैला चुके एलिसन अपने नए-नए शौक के लिए जाने जाते हैं। उनके पास घड़ियों का शानदार कलेक्शन है। वह टेस्ला और सेल्सफोर्स जैसी कंपनियों में निवेश कर मुनाफा भी कमा चुके है। टेक जगत में एलिसन की लगातार सफलता उन्हें एक दिलचस्प शख्सियत बनाती है।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे में AI बना देगा कैंसर की वैक्सीन? Oracle के CEO का बड़ा दावा
लैरी एलिसन के शौक कुछ ऐसे...
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लैरी एक हवाई द्वीप लनाई के मालिक भी हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था। वह सेलबोट रेस भी करते हैं, विमान उड़ाते हैं, टेनिस और गिटार भी बजाते हैं। Oracle को एक छोटे स्टार्टअप से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में बदल दिया, जो विश्व स्तर पर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में टॉप पर है।