कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट रंजनी श्रीनिवासन ने सेल्फ डिपोर्ट किया है। हमास का समर्थन करने के आरोप में उनका वीजा रद्द कर दिया गया था।
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने इसकी जानकारी दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि रंजनी ने CBP होम ऐप का इस्तेमाल करके सेल्फ डिपोर्ट किया है। बता दें कि रंजनी एफ-1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आई थीं।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को लाने चल पड़ा SpaceX का मिशन, समझिए क्या है प्लान
हमास का समर्थन करने वाली रंजनी कौन?
रंजनी श्रीनिवासन एक भारतीय स्टूडेंट हैं, जो कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर रही थीं और F-1 छात्र वीजा पर अमेरिका में प्रवेश किया था। होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने खुलासा किया कि श्रीनिवासन हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल हो गई थीं। बता दें कि हमास एक आतंकवादी संगठन है।
श्रीनिवासन का एकेडमिक बैकग्राउंड बहुत अच्छा है। उनके पास कोलंबिया विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, प्लानिंग, और प्रिजर्वेशन (GSAPP) से अर्बन प्लानिंग में एम.फिल है। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से डिज़ाइन में मास्टर और CEPT विश्वविद्यालय से डिज़ाइन में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des.) की डिग्री हासिल की।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद में विस्फोट, कई लोग घायल
अमेरिकी विभाग ने श्रीनिवासन का वीजा किया रद्द
श्रीनिवासन का वीजा 5 मार्च, 2025 को अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया था। माना जा रहा है उन्होंने 11 मार्च, 2025 को CBP होम ऐप का उपयोग करके स्वेच्छा से खुद को निर्वासित कर लिया। इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही है।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने रंजनी श्रीनिवासन का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने बैग के साथ जेटवे से नीचे उतरती हुई दिखाई दे रही हैं। वाशिंगटन टाइम्स ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के हवाले से बताया कि वह मंगलवार को अमेरिका से चली गईं। विदेश विभाग ने पिछले सप्ताह उनका वीजा रद्द कर दिया था। अब अमेरिकी न्याय विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या कोलंबिया विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 'अवैध विदेशियों' को छुपाया है।
यह भी पढ़ें: ग्रीन कार्ड हमेशा US में रहने की गारंटी नहीं, जेडी वेंस ने क्यों कहा?
रंजनी श्रीनिवासन का वीजा क्यों रद्द किया गया?
ट्रंप प्रशासन ने रंजनी श्रीनिवासन का वीजा 'हिंसा और आतंकवाद की वकालत' करने के लिए रद्द कर दिया है। विभाग ने कहा कि श्रीनिवासन ने सेल्फ डिपोर्ट का ऑप्शन चुना। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उनके पास क्या सबूत हैं कि श्रीनिवासन ने हिंसा की वकालत की थी। 5 मार्च, 2025 को, विदेश विभाग ने उनका वीजा रद्द कर दिया। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें श्रीनिवासन को लागार्डिया हवाई अड्डे पर एक सूटकेस खींचते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: सीजफायर पर ट्रंप के साथ मोदी को क्यों 'थैंक्यू' कह रहे जेलिंस्की?
CBP होम ऐप के जरिए कैसे होता है सेल्फ डिपोर्ट?
CBP होम एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसे अमेरिका के कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने तैयार किया है। यह ऐप विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं और स्वेच्छा से देश छोड़ना चाहते हैं।
यूजर्स इस ऐप के माध्यम से सीमा पार करने के समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जनवरी 2025 में, ट्रंप प्रशासन ने इस ऐप को बंद कर दिया और मार्च 2025 में इसे CBP होम के रूप में दोबारा लॉन्च किया। बता दें कि यह ऐप सबसे पहले अक्टूबर 2020 में CBP वन (CBP One) के नाम से लॉन्च किया गया था।