सोशल मीडिया पर एक शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। हर तरफ अब इस शादी की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर शादी बड़ी धूमधाम से हुई। यह कोई आम शादी नहीं बल्कि एक हाईप्रोफाइल शादी थी। जुनैद की शादी उनके नाना नवाज शरीफ के पुराने दोस्त रोहैल असगर की पोती शानजेह अली से हुई। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। 

 

जुनैद और शानजेह अली की शादी पाकिस्तान की सबसे हाई प्रोफाइल शादियों में से एक है। शादी के कार्यक्रम लाहौर में आयोजित किए गए और इस शादी में कई सीनियर राजनेता, पार्टी के नेता, परिवार के मेंबर्स और करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे। शादी की गेस्ट लिस्ट से ही इस शादी के महत्तव को समझा जा सकता है। इस शादी से अचानक शानजेह अली के बारे में जानने में लोगों की रुचि बढ़ गई और सोशल मीडिया पर जमकर उनके बारे में चर्चा हो रही है। 

 

यह भी पढ़ें: 'भारत के लिए गोलियां खाई हैं, फिर खा लूंगा', ऐसा क्यों बोले फारूक अब्दुल्ला?

 

कौन हैं शानजेह अली?

शानजेह अली पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पुराने दोस्त और करीबी साथी रोहैल असहर की पोती हैं। नवाज शरीफ के नाती जुनैद से अब उनकी शादी हो गई है। वैसे तो शानजेह अली का परिवार पहले से चर्चित है लेकिन अब उनकी शादी के बाद पाकिस्तान की राजनीति में उनकी खूब चर्चा हो रही है। 

शादी पर क्यों मचा बवाल?

17 जनवरी को यह शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ घंटों बाद ही इस शादी पर बवाल मच गया। इस शादी में दुल्हन शानजेह अली ने जो ड्रेस पहनी थी बवाल उस ड्रेस पर हो रहा है। शानजेह अली ने मेंहदी और शादी के मौके पर भारत के मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। अब शादी के बाद इस ड्रेस पर पाकिस्तान के लोग सवाल उठा रहे हैं। 

 

 

जिन तरुण तहलियानी का डिजाइन की हुई ड्रेस शानजेह अली ने पहनी थी उनके पिता एडमिरल आरएच तहिलियानी (रिटायर्ड) नेवी चीफ रह चुके हैं। खास बात यह है कि वह भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान INS विक्रांत के कमांडिंग ऑफिसर थे। जब यह बात पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर फैली तो पाकिस्तान में बवाल हो गया। 

 

यह भी पढ़ें: कंडोम महंगा, वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म की, फिर भी कम होती जा रही चीन की जनसंख्या

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

पाकिस्तान के लोगों को शानजेह अली का भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनना पसंद नहीं आया। एक व्यक्ति ने लिखा, 'मरियम नवाज की बहू ने एक भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनी। वही अपने पाकिस्तान पर हमला किया और कई बेगुनाह लोगों को मारा। इसके बावजूद, वे भारतीय ब्रांड्स दिखाते हैं। PML-N पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है। गद्दार है।'

 

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'वे पूरी दुनिया को नजरअंदाज करके एक भारतीय ब्रांड के पास गए और फिर यही लोग दूसरों को गद्दार कहते हैं।' इस शादी फंक्शन में दुल्हन ही नहीं उनकी सास मरियम नवाज ने भी भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी।