भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। बांग्लादेश में एक बार शुरू हुआ हिंसा का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा और लगातार हिंसा की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की बेरहमी से हत्या के बाद से तनाव बढ़ गया है। इस बीच 26 दिसंबर की देर रात मशहूर रॉक सिंगर नागर बाउल जेम्स के रॉक कॉन्सर्ट में हमला हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों में रॉक कॉन्सर्ट जंग के मैदान में बदल गया। हालात इतने खराब हो गए थे कि किसी तरह नागर बाउल जेम्स को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए हैं।
सिंगर बाउल जेम्स एक स्कूल के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शुक्रवार देर शाम प्रोग्राम के बीच ही हमलावरों ने हमला कर दिया और इस प्रोग्राम के आयोजकों ने बीच में ही रद्द कर दिया। काफी समय से हिंसा के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में इस घटना ने चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 दिसंबर को फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ पर मशहूर बांग्लादेशी रॉक गायक और गीतकार नागर बाउल जेम्स का कॉन्सर्ट रखा गया था लेकिन लोकल कट्टरपंथी समूह ने कॉन्सर्ट पर हमला बोल दिया। हालत इतने बिगड़ गए थे कि लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: लोकसभा-विधानसभा में एक, निकाय में अलग, BJP और JD(S) में यह कैसा गठबंधन?
कौन हैं बॉलीवुड गाना गाने वाले जेम्स?
नागर बाउल जेम्स मशहूर बांग्लादेशी रॉक सिंगर हैं और उनका भारत से खास कनेक्शन है। जेम्स के कई गाने बांग्लादेश और भारत दोनों जगह लोकप्रिय हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। उनके काम के लिए बांग्लादेश में उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। जेम्स अपने कॉन्सर्ट के दौरान अपने बांग्ला गानों के साथ-साथ हिंदी और बॉलीवुड के गाने भी गाते हैं। उन्होंने हिंदी गानों जैसे, भीगी-भीगी, अलविदा, रिश्ते को गया है। अपने कॉन्सर्ट्स में भी वह इन गानों को गाते हैं।
जान बचाकर बागे जेम्स
बांग्लादेश की मीडियो की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ अराजक हो गई थी। हजारों स्टूडेंट्स कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे। स्कूल के कैंपस में रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर जेम्स स्टेज पर जब आने ही वाले थे लेकिन इसके पहले ही हमला हुआ था। हमलावरों ने स्टेज पर पत्थर और ईंटों और पत्थरों से हमला किया। कुछ ही समय में कॉन्सर्ट का मैदान जंग के मैदान में तबदील हो गया। स्टेज पर आने से पहले ही बाउल जेम्स को बिना गाना गाए वापस भागना पड़ा। सिक्योरिटी उन्हें कॉन्सर्ट के बीच से ही सुरक्षित जगह पर ले गई।
प्रोग्राम हुआ रद्द
कुछ बाहरी लोगों ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की और जब सिक्योरिटी वालों ने उन्हें रोका तो ग्रुप हिंसक हो गया। इस घटना में करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस पहुंची और हालात काबू में किए। स्थानीय प्रशासन के निर्देशों पर स्कूल प्रशासन ने कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया। स्कूल प्रशासन ने रात के करीब 10 बजे प्रोग्राम रद्द करने की घोषणा की और कहा कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है। जेम्स और उसके बैंड के किसी भी सदस्य को इस घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें-- दो राष्ट्रपति मिलते हैं तो क्या होती है बातचीत? अमेरिका ने कर दिया 'खुलासा'
किसने किया हमला?
इस हमले को लेकर आयोजक भी हैरान हैं। एक आयोजक ने कहा कि हम नहीं जानते यह किसने किया है। इस प्रोग्राम के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई थी। अचानक हिंसा शुरू होने से हम सभी हैरान थे। उन्होंने बताया कि 15 से 25 स्टूडेंट्स इस हमले में घायल हो गए हैं। हमला करने वालों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम अभी भी नहीं जानते की यह हमला किसने किया है और क्यों किया है। स्थिति ने हमें प्रोग्राम रद्द करने पर मजबूर कर दिया था, क्योंकि हिंसा बहुत ज्यादा बढ़ गई थी।'
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस तरह के म्यूजिक कॉन्सर्ट करवाने को लेकर हमलावरों ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक हमलावरों के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इस हमले के बाद से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस म्यूजित कॉन्सर्ट के रद्द होने के बाद पुलिस ने मैदान के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी।
