अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के करोड़पति विक्रम बेरी के ऊपर टेस्ला कार में आग लगाने का आरोप लगा है। कैलिफोर्निया पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने कैलिफोर्निया के बे एरिया में एक शराब की दुकान में आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, जब विक्रम दुकान में आग नहीं लगा पाए तो उन्होंने टेस्ला कार को दूसरी कार से टक्कर मारकर आग लगाने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अरेस्ट कर लिया।
विक्रम बेरी एक मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली कंपनी बेटरलाइफ के संस्थापक हैं। दरअसल, यह घटना साराटोगा की गैरोड फार्म्स पर हुई। यही वह जगह है, जहां विक्रम ने दुकान में आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान विक्रम बेरी की कर्मचारियों के साथ झड़प हो गई। झड़प के दौरान विक्रम के ऊपर कर्माचारियों ने वाइन की बोतलें फेकीं।
यह भी पढ़ें: 10 नोटों के लिए खड़े हो गए सभी सांसद, कितना करप्ट है पाकिस्तान?
केलिफोर्निया पुलिस ने बताई कहानी
केलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि दुकान के बाहर खड़ी अपनी टेस्ला कार में बैठकर विक्रम बेरी ने वहां मौजूद कई कारों में टक्कर मारी। इसके बाद दुकान के कर्माचारिओं ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस के आने के बाद विक्रम बेरी ने खुद को टेस्ला कार में बंद कर लिया और बाहर आने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 42 साल के विक्रम बेरी के रूप में हुई है। इस हमले के बाद विक्रम पर खतरनाक हथियार से हमला करने और गिरफ्तारी से मना करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: चीन का 'कंडोम टैक्स' कैसे हो सकता है खतरनाक? समझिए
कौन हैं विक्रम बेरी?
विक्रम बेरी की पढ़ाई-लिखाई अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय से हुई है। इसके बाद में उन्होंने इंडियान स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया। बताया गया है कि विक्रम बेरी भारतीय मूल के अमेरिका में रहने वाले करोड़पति हैं। प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने के बाद उन्होंने 2016 में खुद की कंपनी शुरू की।
