कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने के बाद अब लिबरल पार्टी ने घोषणा की है कि 9 मार्च को नए वोटिंग के बाद नए नेता को चुना जाएगा। ट्रूडो ने पार्टी के नेता के पद से तो इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी अगले पीएम के बनने तक वह इस पद पर बने रहेंगे।
लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने कहा 'पूरे देश में सुरक्षित प्रक्रिया के द्वारा लिबरल पार्टी नए नेता का चुनाव करेगी और इसके बाद 2025 का चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी।'
कनाडा के लिए कठिन समय
यह राजनीति फैसला ऐसे कठिन समय में आया है जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और हाल ही में ट्रूडो के पद से हटने के बाद उन्होंने कहा था कि कनाडा चाहे तो अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। इसके अलावा उन्होंने कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का की धमकी भी दी थी।
अब जो भी लिबरल पार्टी को नया नेता कनाडा के पीएम पद की शपथ लेगा वह संभवतः कनाडा के इतिहास सबसे कम समय तक पीएम के पद पर होने का रिकॉर्ड बनाएगा। इस बीच विपक्षी दलों ने 24 मार्च को फिर से संसद के सदन के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः हश मनी मामले में ट्रंप दोषी करार पर नहीं होगी सजा
घट रहा है समर्थन
अभी के हिसाब से एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिबरल पार्टी का समर्थन घट रहा है। एक सर्वे के मुताबिक इस वक्त कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन बढ़ रहा है।
कनाडा में रहने और खाने के लगातार बढ़ते दामों की वजह से ट्रूडो की विरोध पार्टी के अंदर और बाहर बढ़ रहा है। ऐसे में कई कैंडीडेट हैं जो कि कनाडा के अगले पीएम बनने की रेस में हैं।
कौन हैं रेस में
अनीता आनंद
ट्रांसपोर्ट मंत्री 58 साल की अनीता आनंद इस रेस में आगे हैं. येल यूनिवर्सिटी की पढ़ी अनीता की 2019 में कोविड को अच्छे ढंग से मैनेज करने के लिए काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा रक्षामंत्री के रूप में सुधारों को लागू करने के लिए भी उनकी काफी तारीफ हुई थी।
चंद्र आर्य
भारतीय मूल के चंद्र आर्य की उम्र 78 साल है। नेपियन से सांसद आर्य ने भी पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
क्रिस्टिया फ्रीलैंड
कनाडा की पूर्व डिप्टी प्राइम मिनेस्टर क्रिस्टिया ने 25 प्रतिशत टैरिफ वाले मुद्दे पर कुछ दिन पहले ही ट्रूडो की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। 56 साल की क्रिस्टिया को कैबिनेट का अच्छा अनुभव हैो।
मार्क कार्ने
मार्क कार्ने ट्रूडो के आर्थिक सलाहकार रहे हैं। हालांकि, उनको अच्छा समर्थन प्राप्त है लेकिन उनके पास राजनीतिक अनुभव नहीं है।
डोमिनिक ली ब्लैंक
57 साल के डोमिनिक ली ब्लैंक मौजूदा वित्त मंत्री हैं। चूंकि वे ट्रूडो के करीबी माने जाते हैं इसलिए उनके लिए पीएम बनना मुश्किल हो सकता है.
मेलनी जोली
45 साल की मेलनी जोली ने भारत और चीन के साथ जटिल राजनयिक संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की। वह मौजूदा विदेश मंत्री हैं।