गर्म हवाओं और रेगिस्तानी इलाकों के लिए जाने जाने वाले सऊदी अरब में अब मौसम तेजी से बदल रहा है। रेगिस्तानी इलाकों में अब बारिश भी होने लगी है। और तो और, अब वहां बर्फबारी भी पड़ने लगी है। सऊदी के कई इलाकों में बर्फबारी, भारी बारिश और गिरते तापमान ने लोगों को हैरान कर दिया है। इससे अब यह भी साबित होने लगा है कि क्लाइमेट चेंज अब उन जगहों पर भी असर डालने लगा है, जो इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।
हाल के दिनों में सऊदी अरब के कई हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिली है। हाल ही में सऊदी के उत्तरी प्रांत तबुक की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई है।
सऊदी अरब में हो रही बारिश और बर्फबारी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है। कुछ तस्वीरों में रेगिस्तानी इलाको में ऊंट खड़े हैं और बर्फबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश में दीपू दास की तालिबानी हत्या से ट्रंप का असली चेहरा कैसे खुल गया?
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी
सऊदी के कई इलाकों में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी। जेबेल अल-लॉज में 2,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ट्रोजेना पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई है।
हेल प्रांत में भी कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। यहां बर्फबारी होना दुर्लभ और असामान्य माना जाता है। बर्फबारी और बारिश के कारण कई जगहों में तापमान 0 से नीचे चला गया है। ऊंचाई वाले कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। कोल्डवेव भी चल रही है।
बर्फबारी के अलावा बारिश भी हैरान कर रही है। बीर बीन हरमास, अल-अईना, अम्मार, अल-उला और शकरा में हल्की बारिश हो रही है। जबकि रियाद, कासिम और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की खबर है।
यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश में क्यों फूंके गए सिर्फ 2 अखबारों के दफ्तर, भारत का एंगल क्या है?
अचानक क्यों बदल गया मौसम?
सऊदी अरब जो रेगिस्तान से ढका रहता था, वहां अब बर्फ की चादर है। सऊदी के नेशनल सेंटर फॉर मीटियरोलॉजी (NCM) के मुताबिक, रियाद के उत्तर में अल-मजमाह और अल-घाट में भी बर्फबारी देखी गई है, जहां खुले इलाकों और ऊंची जगहों पर बर्फ जम गई।
NCM के प्रवक्ता हुसैन अल-कहतानी ने कहा कि ये हालात ठंडी हवा के एक बड़े हिस्से के सेंट्रल और उत्तरी इलाकों में आने और बारिश लाने वाले बादलों से मिलने की वजह से बने हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तापमान अभी कुछ दिन तक कम ही रहने की उम्मीद है, क्योंकि बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी से गाड़ी चलाने और बाढ़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें-- कौन थे शरीफ उस्मान हादी, जिनकी मौत के बाद भड़क उठा बांग्लादेश?
क्लाइमेट चेंज बदल रहा मौसम का पैटर्न
बर्फ से ढके सऊदी के पहाड़ों की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बर्फबारी देखने के लिए अल-मजमाह और अल-घाट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस बीच, खराब मौसम को देखते हुए राजधानी रियाद में सभी स्कूलों को बंद कर रिमोट लर्निंग में बदल दिया गया है।
अचानक बदल रहे मौसम ने इस बात की चिंता बढ़ा दी है कि कैसे क्लाइमेट चेंज मौसम के पैटर्न को बदल रहा है। यहां तक कि उन क्षेत्रों में भी जो लंबे समय से गर्मी और सूखे के लिए जाने जाते हैं।
सऊदी अरब ही नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी मौसम बदल रहा है। यहां सर्दियों में बारिश हो रही है। साउथ एशिया में लू रिकॉर्ड तोड़ रही है। मध्य पूर्व में अचानक बाढ़ और यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की घटनाओं ने दिखा दिया है कि क्लाइमेट चेंज के कारण दुनिया भर में मौसम अनप्रेडिक्टेबल होता जा रहा है।
