आजकल लोग फैशन के चक्कर में तरह -तरह के कपड़े पहनते हैं। कुछ लोग अपने कंफर्ट को चुनते हैं और लूज फिट कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग स्टाइलिश दिखने के चक्कर में टाइट फिट कपड़े पहनते हैं। टाइट फिट कपड़े दिखने में तो स्टाइलिश लगते हैं लेकिन लंबे समय तक पहनने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। यह बात सुनने में कुछ लोगों को अजीब लग सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से शरीर पर लाल निशान पड़ सकते हैं, त्वचा में खुजली, रेडनेस की समस्या हो सकती हैं। इसके अलावा अधिक टाइट कपड़े पहनने से चलने फिरने में भी दिक्कत हो सकती है। टाइट कपड़ों में जींस, लेंगिंग्स, स्किनी जींस, ब्रा, शेप वियर, बॉडीकोन ड्रेसेस आ सकती है। अधिक टाइट कपड़े पहनने से रक्त चाप पर भी प्रभाव पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें- स्वस्थ खान-पान से कम कर सकते हैं पॉल्यूशन का प्रभाव, डाइटिशियन से समझें कैसे?

टाइट कपड़े पहनने से सेहत पर पड़ता है प्रभाव

पाचन तंत्र पर पड़ता है प्रभाव

 

जब बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं तो पेट और आंतों पर प्रभाव पड़ता है। इससे एसिड रिफ्लेक्स और सीने में जलन की समस्या हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) की दिक्कत हैं को टाइट कपड़े पहनने से इस बीमारी के लक्षण बढ़ सकते हैं।

 

त्वचा में रेडनेस की समस्या

 

अगर आप बहुत टाइट पैंट्स, अंडरवियर या शेपवियर पहनते हैं तो संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। अधिक टाइट कपड़े पहनने के वजह से पसीना शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है तो नमी की वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर से गर्मी के मौसम में इंफेक्शन होने का चांस ज्यादा होता है।

 

टाइट जींस पहनने की वजह से शरीर के निचले हिस्से की नसों पर लगातार दबाव बढ़ता है। इससे मेराल्जिया पैरेस्टेटिका नाम की कंडीशन हो सकती है। इसमें पैरों में झनझनाहट, जलन और सुन्नपन महसूस होता है।

 

यह भी पढ़ें- सेना के जवानों की तरह 2 मिनट में नींद लाने वाला तरीका कितना कारगर है?

क्या टाइट ब्रा पहनने से हो सकता है कैंसर?

कुछ पुरानी रिसर्च में बताया गया था कि घंटों टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। हालांकि इन बातों में किसी तरह की कोई वैज्ञानिक पुष्टि देखने को नहीं मिली है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने बताया कि ब्रा की वजह से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। बहुत टाइट पहनने से खुजली, जलन, शोल्डर और छाती में दर्द हो सकता है। अगर आप कभी-कभार टाइट पहनते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है। अगर आप अक्सर बहुत टाइट कपड़े पहनते हैं तो सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।