भारत और पाकिस्तान में तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद LoC पर कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। इसके बाद दो बड़ी विमान कंपनियों- एयर इंडिया और इंडिगो ने बुधवार को कुछ जगहों पर जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है।
एयर इंडिया ने 8 जगहों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इंडिगो ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि 13 मई को 6 जगहों पर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका की धमकी और इंदिरा गांधी की जिद, 1971 की जंग की कहानी
एयर इंडिया ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से फ्लाइट्स नहीं उड़ेंगी। कंपनी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है और जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले कंपनी ने पोस्ट कर बताया था कि इन जगहों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स 13 मई से शुरू हो जाएंगी।
इंडिगो ने भी फ्लाइट्स कैंसिल करने की जानकारी दी है। इंडिगो ने बताया, 'ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।'
सोमवार को ही एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 32 एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने का आदेश दिया था। पाकिस्तान से तनाव के चलते उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब एयर इंडिया और इंडिगो ने कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें-- बदला पूरा, PAK को सबक; ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?
सोमवार शाम को इंडिगो की एक फ्लाइट ने दिल्ली से अमृतसर के लिए उड़ान भरी थी। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शाम को अमृतसर में एहतियाति ब्लैकआउट होने के कारण इंडिगो की यह फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई थी। फ्लाइट रडार के डेटा से पता चलता है कि यह फ्लाइट काफी देर तक हवा में ही थी और बाद में दिल्ली लौट आई।