Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने हाल ही में लिंक्डइन पर पॉलिसीबाजार का एक ऐड शेयर किया, जिसमें उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस के महत्व पर बात की। अपने पोस्ट में, मित्तल ने अपने सात करीबी दोस्तों को खोने का अपना अनुभव साझा किया और कहा कि सबसे बुरे समय के लिए वित्तीय रूप से तैयार रहना बहुत जरूरी है।
पॉलिसीबाजार के एक ऐड को शेयर करते हुए मित्तल ने लिखा कि मैं आमतौर पर लिंक्डइन पर कमर्शियल चीजें शेयर नहीं करता लेकिन मुझे लगता यह पोस्ट शेयर करना मेरे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह व्यक्तिगत रूप से मुझसे जुड़ा हुआ है।
'मैंने अपने 7 करीबी दोस्तों को खोया'
अपने पोस्ट में मित्तल ने लिखा, 'हममें से अधिकत्तर लोग यह सोचते हुए घूमते हैं कि 'मुझे कुछ नहीं होगा।' यहां तक कि जब हम 30 और 40 साल के लोगों के अचानक हार्ट अटैक से मौत की खबर सुनते है तो हम इसे अपनी समस्या न मानकर गंभीरता से नहीं लेते है। 2019 और 2022 के बीच, मैंने अपने 7 करीबी दोस्तों को ऐसे ही खो दिया। सभी की मौत अचानक हुई थी। मित्तल ने जीवन बीमा की तुलना सीटबेल्ट से करते हुए कहा, 'कोई भी दुर्घटना की योजना नहीं बनाता है लेकिन लाइफ इंश्योरेंस एक सीटबेल्ट की तरह है। अगर आप इसे बिना पहने सड़क पर निकलेंगे तो बेवकूफी होगी।' मित्तल ने कहा कि टर्म इंश्योरेंस पर विचार करना आपके परिवार और मन की शांति के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक कई FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए रणवीर अलाहबादिया
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
मित्तल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे है। कई लोग उनकी इस बात का समर्थन भी कर रहे है। लोगों का कहना है कि कोविज-19 महामारी के बाद लाइफ इंश्योरेंस कितना जरूरी हो गया है। हालांकि, कई यूजर्स ने यह भी माना कि बीमा कंपनियां लोगों का डर का फायदा उठाकर लाभ कमाती हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कोविड ने सिखाया है कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य है! स्वास्थ्य बीमा और टर्म प्लान दोनों ही एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'यह वास्तव में दुखद है, इतनी कम उम्र में जान गंवाना। बीमा होने के नाते, हम टर्म प्लान के महत्व को समझते हैं क्योंकि हमने लाखों परिवारों को उनके वित्तीय नुकसान की भरपाई करते देखा है।'