जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। घटना सुंदरबनी एरिया में हुई। घटना के बाद सेना अलर्ट मोड में है और फायरिंग जारी है। हमला राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास हुआ है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक घटना दोपहर के एक बजे सुंदरबनी मल्ला रोड पर फल गांव के पास हुई। सूचना के मुताबिक वाहनों पर एक या दो राउंड की फायरिंग हुई।
अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हाई अलर्ट पर सेना
खबरों के मुताबिक जिस रास्ते से वाहन गुजर रहा था वह पारंपरिक रूप से घुसपैठ वाला माना जाता है। आतंकवादियों के हमले पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। सेना हाई अलर्ट पर है।
एक बजे हुए गोलीबारी
अधिकारी ने कहा, 'दोपहर 1 बजे नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी-मल्ला रोड पर वन क्षेत्र वाटर टैंक के पास फल गांव में सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई।'
उन्होंने बताया कि गश्ती वहन पर करीब दो राउंड फायरिंग की गई, जो 9 जेएके राइफलों से लैस था। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। सेना को हाई अलर्ट पर रखते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि पूरे एरिया को अलग-थलग कर दिया गया है और अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है।
पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकी ताशपतन इलाके में कुछ संदिग्ध हरकत देखी। बीएसएफ के जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद घुसपैठिया सीमा पार करके भारतीय सीमा में घुसने के बाद नहीं रुका।
अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठिए को बाद में गोली मार दी गई और उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः सेहत ही नहीं, जेब पर भी असर डाल रहा खाने वाला तेल, समझिए पूरा गणित