बेंगलुरु में 37 साल के रियल एस्टेट एजेंट की हत्या कर दी गई। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने सोमवार 24 मार्च को मृतक एजेंट की 19 साल की पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार किया।
रियल एस्टेट एजेंट लोकनाथ सिंह की हत्या 22 मार्च की शाम को उत्तर-पश्चिम बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली में बीजीएस लेआउट में एक निर्माणाधीन इमारत के पास की गई थी।सोमवार को पुलिस ने सिंह की पत्नी यशस्विनी और उसकी मां हेमा बाई को चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: चुपके से बना रहे वीडियो और ले रहे तस्वीर, लीक करने पर होगी जेल
माता-पिता की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
पुलिस ने बताया कि यशस्विनी ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ सिंह से शादी की थी। हालांकि, उसे शक हो गया था कि सिंह का किसी से प्रेम-संबंध है और इस वजह से दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी। बाद में यशस्विनी अपने माता-पिता के घर वापस चली गई।
यह भी पढ़ें: नोटिस जरूरी, अपील का मौका भी; 'बुलडोजर एक्शन' की पूरी गाइडलाइंस
खिलाई नींद की गोलियां फिर घोंपा चाकू
पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को यशस्विनी ने सिंह से संपर्क किया और बगलूर के पास उससे मिलने के लिए बुलाया। सिंह सोलादेवनहल्ली गए, जहां उसकी पत्नी ने उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। इस दौरान हेमा भी अपनी बेटी के साथ मौजूद थी। जब सिंह बेहोश होने लगा, तो यशस्विनी और हेमा ने उस पर चाकू से हमला किया और उसकी गर्दन के पिछले हिस्से पर जानलेवा वार किया। उसी दौरान सिंह ने दम तोड़ दिया। अब यशस्विनी और हेमा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।