राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने एक वांछित अधिकारी को पकड़ने के लिए 25 पैसे यानी कि चवन्नी का ईनाम घोषित किया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां फरार वांछित अपराधी खूबीराम जाट को पकड़ने के लिए भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु 25 पैसे का ईनाम रखा है।
भरतपुर पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक, भरतपुर श्री मृदुल कच्छावा द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने हेतु निम्नलिखित गंभीर प्रकृति के प्रकर में फरार वांछित मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की घोषणा की गई है।
प्रेस नोट के मुताबिक खूबीराम जाट की उम्र 48 साल है। पुलिस का कहना है कि वांछित अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
राजनीतिक रसूख वाला है खूबीराम
न्यूज़ 18 हिंदी के मुताबिक आरोपी खूबीराम जाट काफी राजनीतिक रसूख वाला आदमी है, जिसकी वजह से पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खबर के मुताबिक वह एससी एसटी मामले में वांछित है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ दो और भी मामले हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भरतपुर पुलिस द्वारा जारी यह आदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि चवन्नी छाप बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस को इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है तो कुछ लोग पुलिस द्वारा रखे गए 25 पैसे के ईनाम को अजीब बताकर हैरानी ज़ाहिर कर रहे हैं।