मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए नए चीफ इलेक्शन कमीश्नर के चयन को लेकर 17 फरवरी को एक अहम बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि नए ECI को लेकर ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे अहम माना जा रहा है। बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं, 2026 में बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल में भी चुनाव आयोजित किए जाएंगे जिसके जिम्मेदारी नए सीईसी को दी जाएगी।
राजीव कुमार की मुख्य भूमिकाएं
बता दें कि मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए कुमार ने कई हाई-प्रोफाइल चुनावी गतिविधियों की देखरेख की है। इसमें पिछले साल अप्रैल से जून के बीच हुए लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव शामिल हैं। कुमार के कार्यकाल के दौरान 2022 के राष्ट्रपति चुनाव और 2023 में कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान में महत्वपूर्ण राज्य चुनाव भी हुए।
यह भी पढ़ें: चीन में मिला 15 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, वैज्ञानिक क्यों हैं हैरान?
इस अधिकारी का नाम रेस में सबसे आगे
सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने की आशंका जताई जा रही है। 1998 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल 31 जनवरी को सहकारिता सचिव के पद से रिटायर हुए। इसस पहले वह केंद्र में संसदीय मामलों के सचिव थे। 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के दौरान गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में वह कार्यरत थे।