छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले में 12 नक्सलियों एक एनकाउंट में मार गिराया है, वहीं बीजापुर जिले में दो अन्य नक्सलियों ढेर हुए हैं।
बीजापुर और सुकमा जिलों के दक्षिणी इलाकों में माओवादी अभी सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि वहां बड़ी संख्या में माओवादी गतिविधियां देखी जा रही हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादी पकड़े गए। माओवादियों ने पहले फायरिंग की, जवाब में सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया।
यह भी पढ़ें; खत्म होकर रहेगा नक्सलवाद, 1.1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके भी मारा गया
बीजापुर और सुकमा में छिपे हैं माओवादी
यह अभियान दक्षिण बस्तर इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम चला रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजापुर जिले में सुबह करीब 5 बजे से और सुकमा जिले में सुबह लगभग 8 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
14 नक्सलियों की लाशें, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
अब तक इन इलाकों से कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें बीजापुर जिले से मिले दो और सुकमा जिले से मिले 12 नक्सलियों के शव शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में एके 47, इंसास, एसएलआर राइफल जैसे हथियार बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में एक और कदम, 3 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण
2025 में मारे गए 285 नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है। मुठभेड़ की सटीक जगह, सर्च ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं। वहीं पिछले वर्ष सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 285 नक्सलियों को मार गिराया था।
