पाकिस्तान की सीमा से सटे चार राज्यों में गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 29 मई को पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में मॉक ड्रिल करवाने के आदेश दिए थे। हालांकि, देर शाम को 'प्रशासनिक कारणों' का हवाला देते हुए राज्यों ने गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल को टाल दिया है।
गुजरात सरकार की तरफ से देर शाम जारी एक बयान में कहा गया, 'ऑपरेशन शिल्ड के तहत 29 मई को होने वाली सिविल मॉक ड्रिल को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।' सरकार ने बताया कि नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में भी नहीं होगी मॉक ड्रिल
गुजरात के अलावा, राजस्थान और हरियाणा में होने वाली मॉक ड्रिल को टाल दिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत होने वाली मॉक ड्रिल को टाल दिया है। जम्मू-कश्मीर में भी मॉक ड्रिल को टाल दिया गया है। हालांकि, अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें-- J-K से लेकर पंजाब-गुजरात तक, कहां और कैसा है भारत-PAK का बॉर्डर?
पंजाब बोला- 3 जून को होगी मॉक ड्रिल
पंजाब सरकार ने भी मॉक ड्रिल को टाल दिया है। सरकार ने केंद्र सरकार से 3 जून को मॉक ड्रिल करवाने का अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इसे मान लिया है। पंजाब सरकार का कहना था कि 20 मई को मॉक ड्रिल करवाना मुमकीन नहीं है, क्योंकि सिविल डिफेंस से जुड़े लोग अभी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के साथ ट्रेनिंग कर रही है। अब पंजाब में 3 जून को मॉक ड्रिल होगी।
मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?
- हवाई हमले के वक्त चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे।
- बचाव के लिए लोगों और छात्रों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ब्लैकआउट किया जाएगा, ताकि हमले के वक्त दुश्मन कुछ देख न सके।
- हमले के वक्त अहम प्लांट या प्रतिष्ठानों को समय से पहले छिपाने की ड्रिल होगी।
- हमले की स्थिति में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की प्रैक्टिस की जाएगी।
- बंकरों और छिपने की जगहों की साफ-सफाई की जाएगी।
- वायुसेना से जुड़े हॉटलाइन और रेडियो कम्युनिकेशन के साथ-साथ कंट्रोल रूम और शेडो कंट्रोल रूम की क्षमता जांची जाएगी।
यह भी पढ़ें-- जंग हुई तो कहां जाएंगे लोग? समझें- भारत में कितना मजबूत है बंकर सिस्टम
इन 4 राज्यों में ही क्यों?
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया था। हालांकि, अब सरकार ने इन 4 राज्यों में ही मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।
इन 4 राज्यों की सीमा ही पाकिस्तान से लगती है। भारत और पाकिस्तान के बीच 3,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा को नियंत्रण रेखा यानी LoC कहा जाता है। जबकि, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगनी वाली सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कहलाती है।
जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा की लंबाई 740 से 776 किलोमीटर है। 1971 की जंग के बाद 1972 में हुए शिमला समझौते में LoC तय हुई थी। राजस्थान के साथ पाकिस्तान की 1,070 किमी, पंजाब की 535 किलोमीटर और गुजरात की 506 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। इन 4 राज्यों के 16 जिले पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर का लोगो किसने बनाया? अब भारतीय सेना ने बता दिए नाम
54 साल बाद हुई थी मॉक ड्रिल
7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल की गई थी। इससे पहले इस तरह की मॉक ड्रिल 54 साल पहले हुई थी। इससे पहले 1971 में मॉक ड्रिल हुई थी, तब भारत की पाकिस्तान से जंग हुई थी। 1971 में पाकिस्तान के साथ जंग के दौरान एयर डिफेंस ड्रिल हुई थी। अब यह मॉक ड्रिल भी ऐसे वक्त होने जा रही है, जब पहलगाम अटैक को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। करीब 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और Pok में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को उड़ा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारत के इस ऑपरेशन से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमला कर दिया था। पाकिस्तान की सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। 7 से 10 मई तक 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर 10 मई को सीजफायर हो गया था।