दिल्ली की 70 विधानसभाओं में वोटिंग हो रही है। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस ने लोगों की मदद के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित है, जिसकी वजह से वोटिंग में कोई दिक्कत न आए। 

चुनाव के मद्देनजर कुछ जगहों को नौ ट्रैफिक जोन बनाया गया है, कई जगहों पर डायवर्जन किया गया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें, जिससे जाम में फंसने से बच सकें। 


ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आजाद हिंद फौज मार्ग और रोड नंबर 216 से लेकर द्वारका मोड़ तक ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया है। 5 फरवरी सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक यह रूट बाधित रहेगा। द्वारका सेक्टर 3, द्वारका मोड़ और क्रिसेंट चौक पर भी ट्रैफिक रेग्युलेट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनावः रोडशो में महिला को फ्लाइंग किस, AAP विधायक पर FIR दर्ज


कंझावला चौक से घेवरा रोड तक सड़कें अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी। बादली रोड, एनसीसी भवन से बी-4 रोड/मानव मार्ग पर जानें से बचें। एमसी डावर मार्ग, रोहिणी जेल रोड तक आवाजाही रोकी गई है।

कौन से रूट हुए हैं डायवर्ट
कंझावला चौक से घेवरा रोड तक अस्थाई तौर पर सड़क बंद रहेगी। आउटर रिंग रोड से डॉ. के.एन. काटजू मार्ग और बी-4 रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा। सेक्टर-15, रोहिणी से मुकरबा चौक और एससी ट्रांसपोर्ट नगर से बादली की ओर जा सकते हैं। सेक्टर-18/19 मेट्रो स्टेशन, नानक पियाऊ गुरुद्वारा की ओर जाने वालों के लिए, आजादपुर से जीटी रोड जा सकते हैं। इंद्रलोक जाने वाले यात्री प्रेमबाड़ी पुल से महाराजा नाहर सिंह मार्ग की राह पकड़ें। माया मुनिराम रोड और स्वामी नारायण मार्ग, अशोक विहार पर आवाजाही रोकी गई है।

ये भी पढ़ें-- 132 दागी, 5 अरबपति, किसका पलड़ा भारी, दिल्ली चुनाव की ABCD

 

कहां-क्या इंतजाम हैं?
EVM वाली गाड़ियों की आवाजाही के लिए कंझावला चौक और घेवरा गांव के बीच सड़क पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सर्वोदय कन्या विद्यालय, भारत नगर से ईवीएम की सुरक्षित डिस्पैच के लिए स्वामी नारायण रूट 5 फरवरी को शाम 5:00 बजे से 6 फरवरी को सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगा। कंझावला चौक से घेवरा रोड तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस की अपील क्या है? 
पुलिस ने कहा है कि यात्री वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें। यात्रा के लिए खुद को समय दें। अगर संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। घर से पर्याप्त समय लेकर निकलें।