दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम बड़ा अजीब सा बना हुआ है। कभी तेज धूप निकलती है तो कुछ ही देर में काले बादल छा जाते हैं। इसी वजह से गर्मी के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है और लोग बेचैनी महसूस करने लगे हैं लेकिन अब मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानी 2 जून से लेकर 4 जून तक हल्की बारिश और तेज आंधी की संभावना है। आंधी के वक्त हवा की रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इन तीन दिनों में दिन का तापमान करीब 35 से 38 डिग्री और रात का तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है।

 

इसके बाद 5 और 6 जून को मौसम थोड़ा शुष्क रहेगा यानी बारिश की उम्मीद कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे। उमस बनी रहेगी और गर्मी का असर भी रहेगा। इन दिनों में दिन का तापमान 37 से 39 डिग्री और रात का तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए कभी राहत देने वाले तो कभी चिपचिपी गर्मी से परेशान करने वाले हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड के ऐक्टिव मामले 3700 के पार; कर्नाटक, केरल में दो मौतें

 

मुंबई में बारिश कब होगी?

इस साल मुंबई में मॉनसून जल्दी आ तो गया लेकिन जैसे ही शुरुआत हुई, वैसे ही बारिश पर ब्रेक लग गया। अब हालत ये है कि ना ढंग की बारिश हो रही है और ऊपर से गर्मी और उमस लोगों का हाल बेहाल कर रही है। दिन में तापमान भी बढ़ गया है, जिससे मुंबईकर पसीने-पसीने हो रहे हैं। मौसम विभाग वालों का कहना है कि 6 जून से पहले अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों में थोड़ी देर की हल्की फुल्की बारिश यानी 'पासिंग शावर' हो सकती है लेकिन उससे गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। कुल मिलाकर अभी कुछ दिन और चिपचिपी और परेशान करने वाली गर्मी झेलनी पड़ेगी।

बिहार में मॉनसून का आगमन

मॉनसून इस बार समय से पहले ही आ गया है और इसका असर अब बिहार में भी दिखने लगा है। खास तौर पर सीमांचल इलाके में अगले सात दिनों तक जमकर बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार पूरे तीन महीने तक अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली की भी आशंका है। हवा की रफ्तार भी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: तुर्किये को सबक सिखाएगी Air India, बड़ा बिजनेस छीनने का प्लान

लगातार बारिश से परेशान असम के लोग

असम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ आ गई है। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। बाढ़ से 17 जिलों में हालात बिगड़ गए हैं और करीब 78 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पश्चिमी हिस्से में तीन जिलों में हालात काफी गंभीर हैं, इसलिए वहां ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, आठ और जिलों में भी खतरा बना हुआ है, इसलिए वहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के ऊपरी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश का पानी भी असम की तरफ आ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

 

यह भी पढे़ं: आसमान में अटकी यात्रियों की सासें! इंडिगो की फ्लाइट का डरावना VIDEO

राजस्थान में भी बारिश के आसार 

राजस्थान के जयपुर इलाके में शनिवार को थोड़ी-बहुत हल्की बारिश हुई, इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ था। बाकी हिस्सों में मौसम सूखा ही रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जून से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा। 2 से 4 जून के बीच तेज गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने और बारिश होने के पूरे आसार हैं। अगले 4-5 दिनों तक गर्मी थोड़ी कम रहेगी और पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है।