दिल्ली-NCR में बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। हालांकि, तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई घर अंधेरे में डूब गए। तेज हवाओं की वजह से सड़कों पर जगह-जगह पोस्टर्स और पेड़ उखड़कर गिरे हुए दिखाई दिए।
वहीं, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के यात्री घंटों तक फंसे रहे।
अचानक हुई तेज बारिश के कारण एक 22 वर्षीय युवक और एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम 11 लोग घायल हुए। तूफान के कारण दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-गुरुग्राम मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ और कई पेड़ उखड़ गए। सोशल मीडिया पर गाड़ियों पर गिरते पेड़ों के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें मथुरा रोड पर एक खड़ी कार पर पेड़ गिरने की घटना भी शामिल है। भारी बारिश और तेज आंधी के चलते बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूत्रों के अनुसार, कम से कम 13 उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। इनमें से 12 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को मुंबई भेजा गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर का बिगड़ा मौसम, तूफान के बाद बारिश, गर्मी से मिली राहत
आज कैसा रहेगा मौसम?
बात करें आज यानी 22 मई की तो दिल्ली-NCR में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें हल्की बारिश या बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ आंधी की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री और न्यूनतम 26-28 डिग्री के आसपास रह सकता है। नमी के कारण उमस भरी गर्मी महसूस हो सकती है लेकिन बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अन्य राज्यों में हीटवेव और बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश:
पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 को हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री रह सकता है। हालांकि, कुछ हिस्सों में हीटवेव का प्रभाव भी जारी रहेगा।
राजस्थान:
पश्चिमी राजस्थान में 22 मई को भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट है, जहां तापमान 42-46 डिग्री तक पहुंच सकता है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में गर्मी का प्रकोप रहेगा। हालांकि, उदयपुर और कोटा जैसे कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
बिहार:
बिहार में 22 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी है, खासकर उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी। तापमान 34-36 के बीच रहेगा लेकिन उमस बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: 'सुरक्षाबलों पर गर्व है', नक्सलियों के एनकाउंटर पर PM मोदी ने दी बधाई
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तापमान 40-43 डिग्री तक रहेगा लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है।
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर
इन पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश, आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने का अलर्ट है। तापमान 28-32 डिग्री और 15-8 डिग्री न्यूनतम रहेगा। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब और हरियाणा
इन राज्यों में तापमान 42-45 डिग्री तक पहुंच सकता है और हीटवेव का प्रभाव रहेगा। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाएं संभव हैं।
यह भी पढ़ें: समय और पैसा बचेगा, भारत के लिए कितना खास है कालादान प्रोजेक्ट?
अन्य राज्य:
महाराष्ट्र: कोंकण, गोवा, और मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) संभव हैं। मुंबई और पुणे में तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
गुजरात: गर्म और शुष्क मौसम, तापमान 39-43 डिग्री सेल्सियस, नमी के कारण उमस बढ़ सकती है।
पूर्वोत्तर भारत: असम, मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी का अलर्ट।
दक्षिण भारत: कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।