logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-एनसीआर का बिगड़ा मौसम, तूफान के बाद बारिश, गर्मी से मिली राहत

आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, लोग जहां-तहां बचने के लिए रूक गए।

Delhi NCR strong

दिल्ली में आई आंधी। Photo Credit (@ANI)

बुधवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में धुल के साथ में तेज तूफान आया। दिनभर भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया लेकिन शाम के बाद अंधेरा होते ही धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दिल्ली के मौसम का माहौल बदल दिया। दिल्ली-एनसीआर कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। तूफान और बारिश के बाद शहर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल गई है।

 

आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, लोग जहां-तहां बचने के लिए रूक गए। वहीं, तूफान आने के बाद शहर में ट्रैफिक काफी हद तक प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की भी कटने की खबर सामने आई है।

 

 

दिल्ली में तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ में ओलावृष्टि भी हुई है। शहर में कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया।

 

भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग में उछाल 

दिल्ली में बुधवार को भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग में तेज उछाल आया। आज इस साल तक की सर्वाधिक मांग 7748 मेगावाट तक पहुंच गई। डिस्कॉम जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली द्वारा अधिकतम मांग दोपहर 15.29 बजे दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि 2020 के बाद से 21 मई को बिजली की यह सबसे अधिक मांग थी। पिछले साल मई महीने में अब तक की सबसे अधिक मांग 8302 मेगावाट दर्ज की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 19 जून 2024 को अब तक की सर्वाधिक अधिकतम मांग 8656 मेगावाट दर्ज की गई। इस साल यह 9000 मेगावाट को पार कर सकती है। 

 

हवाई और मेट्रो सेवा प्रभावित

राजधानी में तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कुछ उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली में मौसम की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग शहरों से आने वाली कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है।

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस पर भी आंधी और ओलावृष्टि का असर देखने को मिला है। एयरलाइंस ने एक बयान जारी करके बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड कराया। 

 

दिल्ली मेट्रो पर भी तूफान का असर रहा। डीएमआरसी ने अपडेट देते हुए बतया कि अचानक आए तूफान की वजह से कुछ जगहों पर बिजली के तारों पर और मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है। इसकी वजह से शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशनों के पास रेड, येलो और पिंक लाइनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बताया गया है कि प्रभावित लाइनों को ठीक किया जा रहा है।

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap