दिल्ली के कुछ स्कूलों को फिर से धमकी दी गई है। इन स्कूलों को ईमेल भेजकर बम से उड़ा देने की बात कही गई है। शुक्रवार को भी इसी तरह दिल्ली के 30 स्कूलों को धमकी दी गई थी। इसी महीने तीन बार ऐसा हो चुका है जब स्कूलों को इस तरह की धमकी दी गई हो। आए दिन इस तरह की धमकियां सामने आ रही हैं लेकिन हर बार यह अफवाह ही निकली है। इन धमकियों के चलते बार-बार अफरातफरी का माहौल बन रहा है और स्कूली बच्चों के परिजन डर से भर गए हैं। पुलिस लगातार जांच भी कर रही है कि आखिर इस तरह की धमकियों के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या है?

 

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।