घरेलू सिलिंडर का दाम देश में एक बार फिर से बढ गया है। सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि घरेंलू सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ा दिया गया है। यह दाम सब्सिडाइज़्ड और जनरल कैटेगरी के कस्टरमर्स दोनों के लिए बढ़ाया गया है। दाम बढ़ने के बाद 14.2 किलो एलपीजी सिलिंडर का दाम उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए अब 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गया है जबकि गैर-उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, 'उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी और गैर उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए यह 803 से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।'
यह भी पढ़ेंः बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई कितना हुआ दाम?
घटी थी कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत
पिछले हफ्ते, कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर का दाम 41 रुपये घटा दिया गया था। इससे रेस्टोरेंट,होटल और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों पर काफी प्रभाव डाला जो कि रोज़ाना इसका प्रयोग करते हैं।
इससे पहले आज सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी, हालांकि, इस बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा और इसका बोझ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को उठाना होगा।
आधिकारिक आदेश के अनुसार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
25 महीने बाद बढ़े दाम
आंकड़ों के मुताबिक करीब दो सालों के बाद फिर से बढ़ा है। जुलाई 2022 में सिलिंडर की कीमत 1053 रुपये थी जो कि 50 रुपये से बढ़कर मार्च 2023 में 1103 रुपये हो गई थी। इसके बाद सरकार ने सिलिंडर की कीमत 200 रुपये से घटाकर 903 रुपये कर दिया था। इसके बाद फिर एक बार 100 रुपये दाम घटाते हुए सरकार ने 9 मार्च 2024 को इसकी कीमत 803 रुपये कर दिया। जुलाई 2024 में जब एक बार फिर से कीमत को रिवाइज किया गया तो इसकी कीमत को न बढ़ाया गया न ही घटाया गया। अब 50 रुपये कीमत बढ़ा दी गई है।