संसद से ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल- 2025 पारित हो गया है। इसके बाद से गेमिंग एप सतर्क हो गए हैं। इन प्लेटफॉर्म ने कैश खेलों को निलंबित करना शुरू कर दिया है। जूपी, एमपीएल, ड्रीम11 और गेम्सक्राफ्ट ने सबसे पहले कदम उठाए हैं। लोग इन प्लेटफॉर्म पर अब कैश एड नहीं कर सकते हैं। हालांकि अपना पैसा जरूर निकाल सकते हैं।

 

मोदी सरकार ने इसी हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा में बिल पेश किया। इसमें मनी गेम्स के विज्ञापन पर भी बैन का प्रावधान है। इसके अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इन प्लेटफॉर्म से जुड़े भुगतान को रोकना होगा। अगर बैन मनी गेम्स की किसी ने पेशकश की तो उसे 3 साल की सजा और 1 करोड़ रुपये तक का जु्र्माना देना पड़ सकता है। अगर किसी ने मनी गेम्स का विज्ञापन किया तो उसे दो साल की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। विधेयक का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देना है।

 

ड्रीम11 पर अब कोई भी यूजर्स पैसा जमा करके अपनी टीम नहीं बना सकता है। प्लेटफॉर्म ने यह सेवा बंद कर दी है। ड्रीम11 ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'ड्रीम11 में आपकी रुचि के लिए धन्यवाद। ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल- 2025 के अनुसार ड्रीम11 पर कैश गेम्स और प्रतियोगिताएं बंद कर दी गई हैं। हमारे साथ बने रहें। हम और भी जानकारी के साथ वापस आएंगे।'

 

यह भी पढ़ें: 11 दस्तावेज या आधार कार्ड स्वीकार करें, SIR पर बोला सुप्रीम कोर्ट

 

ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स एप ड्रीम पिक्स पर भी सभी पे टू प्ले प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है। एक नोटिस में कहा गया है कि नए विधेयक के चलते हम अपने प्लेटफॉर्म पर सभी 'पे टू प्ले' फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को रोक रहे हैं। आपका बैलेंस सुरक्षित है और आप ड्रीम11 ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।

जूपी-एमपीएल ने भी लगाई रोक

जूपी ने अपने कैश गेम को बंद कर दिया है। मगर लूडो सुप्रीम, लूडो टर्बो, स्नेक्स एंड लैडर्स और ट्रंप कार्ड मेनिया जैसे फ्री गेम लोग खेल सकते हैं। जूपी के प्रवक्ता का कहना है कि जूपी पूरी तरह से चालू है। हमारे खिलाड़ी इस प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा गेम का आनंद उठा सकते हैं। नए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के आधार पर हम पेड गेम्स बंद कर रहे हैं।

 

गेमिंग एप एमपीएल ने भी सभी कैश गेम्स को निषिद्ध कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि ग्राहक अपनी राशि निकाल सकते हैं। मगर कोई नई धनराशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा। गेम्सक्राफ्ट ने भी अन्य एप की तरह अपने प्लेटफॉर्म पर कैश जमा करने और कैश गेमिंग पर रोक लगाई है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स का पैसा हमारे पास सुरक्षित है। हमारी नीतियों के मुताबिक कैश निकाल सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला, नसबंदी के बाद छोड़े जाएंगे आवारा कुत्ते

टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक है ड्रीम11

ड्रीम11 भारतीय क्रिक्रेट टीम की मुख्य प्रायोजक है। 2023 में उसे तीन साल के लिए चुना गया था। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ड्रीम11 लिखा भी होता है। शुक्रवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई हर नीति का पालन करेगा।