लंदन में विजय माल्या के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की गुरुवार को तस्वीरें सामने आईं। इसके एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने किंगफिशर एयरलाइंस के पुराने कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की। ईडी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने कर्मचारियों के लंबे समय से बकाया 312 करोड़ रुपये लौटा दिए हैं।

 

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि चेन्नई के ऋण वसूली न्यायाधिकरण से मुआवजे को मंजूरी मिलने के बाद, किंगफिशर एयरलाइंस के पुराने कर्मचारियों को देने के लिए यह रकम ऑफिशियल लिक्विडेटर को ट्रांसफर कर दी गई थी। इसमें उन शेयरों की बिक्री से मिले पैसे जारी करने का निर्देश दिया गया था, जिन्हें पहले ईडी ने SBI को वापस कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पर प्रदूषण-ठंड की दोहरी मार, UP में रेड अलर्ट, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही जांच

बता दें कि सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ लोन फ्रॉड का केस मामला दर्ज किया है, जिसके बाद वह भारतीय एजेंसियों से बचने के लिए लंदन भाग गया। विजय माल्या को जनवरी 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। ईडी ने माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करके जांच कर रही है।

हजारों करोड़ की संपत्ति अटैच

ईडी ने PMLA के तहत निय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और उससे जुड़ी कंपनियों की 5,042 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान करके अटैच किया है। इसके साथ ही अन्य 1,695 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई है। बाद में, एक स्पेशल PMLA कोर्ट ने DRT के जरिए स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को सभी अटैच की गई प्रॉपर्टी वापस करने की इजाजत दी।

 

यह भी पढ़ें: पर्ल्स ग्रुप पर ED का एक्शन, पंजाब में 3436 करोड़ की संपत्ति जब्त; क्या है मामला

 

ईडी ने अटैच की गई संपत्ति कंसोर्टियम बैंकों को वापस कर दी, जिनकी बिक्री से कुल मिलाकर 14,132 करोड़ रुपये की वैल्यू मिली है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'ईडी ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कोऑर्डिनेट किया ताकि लंबे समय से लंबित कर्मचारियों का बकाए का सेटलमेंट पक्का हो सके और SBI के सीनियर अधिकारियों से बात करके एम्प्लॉई क्लेम के पेमेंट के लिए रीस्टीट्यूटेड एसेट्स के इस्तेमाल में मदद की।'