पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने पंजाब के लुधियाना में स्थित PACL की 169 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इनकी कीमत करीब 3436.56 करोड़ है। बता दें कि PACL को देशभर में 'पर्ल्स' के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी ने पूरे देश में करीब 6 करोड़ लोगों से पैसा जमा करवाया और बाद में धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
प्रवर्तन निदेशालय प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के PACL की जांच कर रहा है। लुधियाना में 3436.56 करोड़ मूल्य की 169 अचल संपत्तियों के साथ अब तक इस कंपनी की 5602 करोड़ से अधिक कीमत की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: वफादारी और आत्मघाती बनने की खाई कसम, दिल्ली ब्लास्ट में धरा गया 9वां आरोपी कौन?
लुधियाना में जब्त की गई 169 अचल संपत्तियां
ईडी ने अपने प्रेस नोट में बताया कि मौजूदा जांच के तहत पंजाब के लुधियाना में स्थित 169 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इनकी मौजूदा कीमत लगभग 3436.56 करोड़ रुपये है।
पिछले साल हो चुका मालिक का निधन
सीबीआई ने पीएसीएल, पीजीएफ व कंपनी के मालिक निर्मल सिंह भंगू समेत अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 120-बी और 420 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच आरंभ की। पिछले साल अगस्त महीने में पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू का निधन हो चुका है। उस पर करीब छह करोड़ से अधिक लोगों को ठगने का आरोप था। पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले निर्मल सिंह भंगू को पहली बार सीबीआई ने 8 जनवरी 2016 को गिरफ्तार किया था।
लोगों से की 48 हजार करोड़ की धोखाधड़ी
ईडी ने बताया कि मौजूदा जब्ती का मामला गर्ल्स ग्रुप के बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी वाली सामूहिक निवेश योजना से जुड़ा है। इन निवेश स्कीम के माध्यम से PACL और उसके लोगों ने देशभर के भोले-भाले लोगों से करीब 48,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई। अपराध की इस कमाई को गलत तरीके से इस्तेमाल किया। जांच में यह जानकारी सामने आई कि लाखों लोगों से जुटाई गई धनराशि का कुछ हिस्सा PACL के नाम पर 169 अचल संपत्तियों को खरीदने में लगाया गया। आज इन संपत्तियों की कीमत करीब 3436.56 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: नायब सैनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई अविश्वास प्रस्ताव, कल होगी चर्चा
अब तक 5602 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच
ईडी ने अब तक पीएसीएल की करीब 5602 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त की हैं। इसमें देश के भीतर और विदेश की संपत्तियां शामिल हैं। ईडी ने यह भी बताया कि इस मामले में एक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट और 2 सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट भी दाखिल की गई है।
बता दें कि पर्ल्स ग्रुप ने भारी मुनाफे का लालच देकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में करोड़ों लोगों को भारी चूना लगाया है। आज भी निवेशक अपने पैसे की वापसी के इंतजार में बैठे हैं।